Comments

6/recent/ticker-posts

Election Dates 2023: तीन दिसंबर को आएंगे एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे

election-news

Assembly Election Dates 2023: election commission of India यानी भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इसी के साथ पांचों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। इन पांच राज्यों में सात से 30 नवंबर 2023 के बीच मतदान होगा। जबकि पांचों राज्यों का मतगणना एक साथ तीन दिसंबर 2023 को होगी और इसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।

यह पांचों राज्यों का चुनाव कार्यक्रम

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। एमपी, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव होने वाले हैं। जबकि, छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पांचों राज्यों की मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

यह भी जानिए

  • जिन पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा हुई है। उन सभी में मौजूदा सरकारों का कार्यकाल दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच खत्म हो रहा है।
  • एमपी में 230 सीटों पर चुनाव होंगे। जबकि, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 सीटों पर चुनाव होंगे।
  • इन पांच राज्यों में 60.2 लाख नए मतदाता जुड़े हैं। पुरुष मतदाताओं की संख्या 8.2 करोड़ और महिला वोटर 7.8 करोड़ हैं। सभी राज्यों को मिलाकर कुल विधानसभा सीटों की संख्या 679 है।
  • पांचों राज्यों में 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे। 17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरना होगा।
  • हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है।

Click Here👎

👉Basti News: बाइक स्टार्ट करने पहुंचा युवक, तभी कुछ ऐसा हुआ कि उमड़ पड़ी भीड़

👉Shardiya Navratri calendar 2023: shardiya Navratri 2023 in hindi। कब से शुरू होगी शारदीय नवरात्रि

👉Chandra Grahan 2023: इस दिन लगेगा 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं न करें यह काम

Post a Comment

0 Comments