Aaj ka Rashifal। आज का राशिफल 03 फरवरी दिन शनिवार 2024। Aaj ka Rashifal saturday 03 february 2024। today horoscope। आज का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal। आज का राशिफल 03 फरवरी दिन शनिवार 2024। Aaj ka Rashifal saturday 03 february 2024। today horoscope। आज का दैनिक राशिफल जानिए पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य से। पता ज्योतिष केंद्र ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड बस्ती उत्तर प्रदेश

राशिफल
मेष: सुखद समय है। खासकर आय, आर्थिक क्रिया, यात्रा और शुभ समाचार के लिए शुभ समय है। संतान पक्ष से भी कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। प्रेम की स्थfति भी पहले से बेहतर चल रही है। व्‍यापार तो बहुत अच्‍छा चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।
वृषभ: व्‍यवसाय में चार चांद लगेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। राजनीतिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य सुधर चुका है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें।
मिथुन: भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। परिस्थितियां अनुकूल हो गई हैं। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है लेकिन प्रेम-व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। यात्रा में लाभ का संकेत है। भगवान विष्‍णु की आराधना करते रहें।
कर्क: बचकर पार करें। अभी समय थोड़ा टफ दिख रहा है आपका। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं है। कोई नई शुरुआत न करें। कुल मिलाकर थोड़ी सी सावधानी बरतें। पीली वस्‍तु पास रखें।
सिंह: बहुत खुशहाल समय है। व्‍यापार में चार चांद लगेगा। जीवनसाथी के साथ चली आ रही परेशानी दूर होगी। नवप्रेम, नवसम्‍बन्‍ध का आगमन हो सकता है। अविवाहितों की शादी तय हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। संतान की तरफ से भी कुछ खुशहाल समाचार मिल सकता है। बहुत बढ़िया समय है। पीली वस्‍तु पास रखें।
कन्‍या: रिसर्च स्‍कॉलर्स के लिए बहुत सही समय है। ननिहाल पक्ष से अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। एक अच्‍छा समय कहा जाएगा। थोड़ा डिस्‍टर्बिंग होगा लेकिन वो डिस्‍टर्बेंस आपके पक्ष में आ जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-व्‍यापार का पूरा साथ है। पीली वस्‍तु का दान करें।
तुला: यदि लिखने-पढ़ने की कोई शुरुआत करना चाहते हैं, दाखिला लेना चाहते हैं तो कल का दिन चुनें उत्‍तम समय है। बच्‍चों की तरफ से कुछ खुशहाल समाचार मिल सकता है। नवप्रेम का आगमन हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य सुधर चुका है। प्रेम और संतान उत्‍तम दिख रहे हैं। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही समय चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।
वृश्चिक: भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। घर में सुखद वातावरण होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम का साथ है, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से खुशहाल समय रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।
धनु: पराक्रम रंग लाएगा। अपनों, भाई-बहन की ओर से कुछ खुशहाल समाचार मिल सकता है। आपने जो सोच रखा है, डिजाइन कर रखा है उसे कार्यरूप दें। निश्चित लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। प्रेम में भी समीपता आ चुकी है। बहुत सुखद समय दिख रहा है। बजरंग बली की आराधना करते रहें।
मकर: धनागमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। वाणी से जग जीत लेंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। संतान पक्ष से कुछ अच्‍छा समाचार मिल सकता है। बहुत अच्‍छा समय है। पीली वस्‍तु का दान करें।
कुंभ: आकर्षण के केंद्र बनेंगे। समाज में सराहे जाएंगे। बड़े शुभ व्‍यक्ति माने जाएंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान थोड़ा मध्‍यम है लेकिन कोई बड़ी दिक्‍कत की बात नहीं है। उसमें भी अच्‍छा ही है। व्‍यापार अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें।
मीन: खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी लेकिन यदि सोचेंगे तो सही जगह पर खर्च करेंगे। यह निवेश आपको आगे चलकर लाभ दिलाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। भगवान भोलेनाथ की आराधना करते रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post