Basti News: एनएच 28 पर छावनी के पास धू-धू कर जली स्कार्पियो, बाल-बाल बचे सवार

Basti News: एनएच 28 पर छावनी के पास धू-धू कर जली स्कार्पियो, बाल-बाल बचे सवार
Basti News: बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में पचमस गांव के पास गुरुवार रात स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। स्कॉर्पियो में सवार लोग गाड़ी को किनारे लगाकर किसी तरीके से नीचे उतरे। इसके बाद आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। एनएचएआई व फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बस्ती से अयोध्या की ओर जा रही थी स्कार्पियो
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार देर रात बस्ती की ओर से एक स्कॉर्पियो गाड़ी अयोध्या की ओर जा रही थी। छावनी के पचवस गांव पास अचानक गाड़ी की इंजन से आगे की लपट और धुआं निकलने लगा। गाड़ी चला रहे शख्स ने तुरंत गाड़ी को सड़क ले किनारे लगाया। उसने उतर कर जैसे ही बोनट खोलने का प्रयास किया, आग ने पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया। इससे मौके पर अपना अफरातफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने एनएचएआई और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्कॉर्पियो में सवार लोग पूरी तरीके से सुरक्षित हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post