Ramayan Serial And Facts: नहीं है 'रामायण' का मुकाबला, पांच फरवरी से दूरदर्शन पर फिर से शुरू होगा प्रसारण

Ramayan Serial And Facts: नहीं है 'रामायण' का मुकाबला, पांच फरवरी से दूरदर्शन पर फिर से शुरू होगा प्रसारण

ramayana-tv-serial

Entertainment Desk: दूरदर्शन पर एक बार फिर से रामानन्द कृत रामायण धारावाहिक का प्रसारण होने जा रहा है। यह प्रसारण सोमवार से सबसे लोकप्रिय व मशहूर चैनल डीडी नेशनल पर होगा। रामानंद सागर कृत "रामायण" का प्रसारण 5 फरवरी से प्रतिदिन शाम 6 बजे और पुनः प्रसारण दोपहर 12 बजे से होगा ।

Ramayan Serial Facts: हम आज आपको अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की 'रामायण' के बारे में कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं। 

आदिपुरुष नहीं दे सकी रामायण को टक्कर

रामानंद सागर की 'रामायण' में अरुण गोविल ने तो ओम राउत की 'आदिपुरुष' में प्रभास ने राम का किरदरा निभाया है। दोनों के भाषा से लेकर हुलिए तक में जमीन आसमान का अंतर है। लोगों ने तो 'रामायण' के पात्रों को भगवान का दर्जा दे दिया था। आज भी इनमें से कइयों के फैन्स पैर छूने के लिए अपना सिर झुका लेते हैं। मगर शायद ही ऐसा प्रभास और कृति सेनन के साथ देखने को मिलेगा। नतीजन प्रभास, अरुण गोविल को टक्कर देने में विफल रहे।

रामायण का प्रसारण कब हुआ था?

रामानंद सागर की 'रामायण' का पहला एपिसोड 25 जनवरी, 1987 को हुआ था। इसका हर एपिसोड 45 मिनट का होता था। आज भी इसके सभी एपिसोड्स यूट्यूब पर उपलब्ध हैं।

रामायण का कितना बजट था?

खबरों के मुताबिक, 'रामायण' सीरियल का बजट 9 लाख रुपये थे और एक एपसोड से करीब 40 लाख रुपये की कमाई हो जाती थी। इतना ही नहीं, 78 एपिसोड्स के इस सीरियल में करीब 7 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और मुनाफा 31 करोड़ 4 लाख का हुआ था।

कितने दिन में शूट हुआ था 'रामायण'?

इस पौराणिक सीरीज के पहले एपिसोड की शूटिंग 15 दिनों से ज्यादा चली थी। और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि क्रू मेंबर्स ज्यादातर समय शूट लोकेशन में ही रहते थे। इस पूरी सीरीज की शूटिंग लगभग 550 दिनों तक चली थी।

'रामायण' की शूटिंग कहां हुई थी?

'रामायण' का मूल सेट गुजरात राज्य में स्थित एक जनगणना शहर उंबरगाँव में बनाया गया था। हालांकि, कुछ सीन अलग-अलग लोकेशंस पर शूट किए गए थे।

'रामायण' के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

'रामायण' को 'मैथलॉजिकल सीरियल' के रुप में जून 2003 में लिम्का बुक रिकार्ड में दर्ज किया गया था। इसेक 55 अलग देशों में भी टेलीकास्ट किया गया था और 650 मिलियन ऑडियंस ने देखा था।

रामायण में स्पेशल इफेक्ट्स ने फूंकी जान

'रामायण' ऐसा पहला सीरियल था, जिसमें स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया था। इसमें पुष्पक विमान से लेकर हनुमान जी को उड़ाने तक में इसका इसेतमाल किया गया था और किसी भी एंगल से ये दर्शकों को भद्दा या खराब नहीं लगा था।

रामायण के इन पात्रों का हो चुका है निधन

'रामायण' के कुंभकरण, भरत, उर्मिला, मंथरा, रामानंद सागर, इंद्रजीत, कौशल्या, सुमित्रा, हनुमान, जनक, विभीषण, सुग्रीव, सुमंत, रावण और निषादराज का निधन हो चुका है।

रामायण के राम सेतू की शूटिंग थी रियल

'रामायण' में राम सेतु वाला सीन चेन्नई में शूट किया गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि मेकर्स इसे साफ, नीले पानी में शूट करना चाहते थे जो शूट लोकेशन पर उपलब्ध नहीं था।

Post a Comment

Previous Post Next Post