Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || स्वच्छ सर्वेक्षण में यूपी के बस्ती जिले का नगर पंचायत भानपुर मंडल में अव्वल

Basti News || स्वच्छ सर्वेक्षण में यूपी के बस्ती जिले का नगर पंचायत भानपुर मंडल में अव्वल

अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी भानपुर के मागदर्शन और सबके सहयोग से यह सफलता मिली है। इस दिशा में कार्य अनवरत जारी रहेगा।

basti-news-swachh-survey-nagar-panchayat-bhanpur-basti-district-up-top-division
Basti News || स्वच्छ सर्वेक्षण में यूपी के बस्ती जिले का नगर पंचायत भानपुर मंडल में अव्वल

Basti News || स्वच्छ सर्वेक्षण के घोषित किये गये परिणाम में नवसृजित नगर पंचायत भानपुर ने पहली बार सर्वेक्षण में प्रतिभाग किया गया। अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि नगर पंचायत भानपुर को डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में 78 प्रतिशत के साथ मण्डल में अब प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

बताया कि  निकाय को कुल 771 निकायों में 253 स्थान प्राप्त हुआ है। सिटी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार नगर पंचायत भानपुर को डोर टू डोर कलेक्शन में 78 प्रतिशत जनित कूड़े के प्रसंस्करण हेतु 98 प्रतिशत आवासीय हेतु व्यापारिक क्षेत्र व सार्वजनिक शौचालयो की सफाई हेतु 100 प्रतिशत परिणाम दिया गया है। निकाय को 12500 अधिकतम अंक के सापेक्ष 7662 अंक प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय अंक औसत 6455 से 1207 अंक अधिक है।

अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी भानपुर के मागदर्शन और सबके सहयोग से यह सफलता मिली है। इस दिशा में कार्य अनवरत जारी रहेगा। उन्होने नगर पंचायत भानपुर के नागरिकों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता के साथ ही नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र को स्वस्थ, सुन्दर बनाने की दिशा में चलाये जा रहे अभियानों में सहयोग करें जिससे नगर पंचायत प्रदेश में सबसे अग्रणी स्थान हासिल कर सके।

Post a Comment

0 Comments