वर्ष 2022-23 में जनपद में 31 स्वास्थ्य इकाइयों ने कायाकल्प अवार्ड (kayakalp Award) प्राप्त किया है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमा शंकर दुबे ने बताया है कि कायाकल्प स्कोर के आधार पर चयनित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (primary health center) तथा हेल्थ व वेलनेस सेन्टर (health and wellness center) को शासन से अवार्ड की धनराशि भी प्रदान की गई है।
बस्ती (यूपी)। वर्ष 2022-23 में जनपद में 31 स्वास्थ्य इकाइयों ने कायाकल्प अवार्ड प्राप्त किया है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमा शंकर दुबे ने बताया है कि कायाकल्प स्कोर (kayakalp score) के आधार पर चयनित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा हेल्थ व वेलनेस सेन्टर को शासन से अवार्ड की धनराशि भी प्रदान की गई है।
सीएमओ ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड जिला व महिला चिकित्सालय को 3-3 लाख रुपये, सीएचसी रुधौली, कप्तानगंज, गौर, दुबौलिया, साऊघाट, परशुरामपुर को 1-1 लाख रुपये तथा पीएचसी मुसहा को 2 लाख रुपये प्रथम पुरस्कार, पीएचसी हलुवा 50 हजार रुपये बतौर सांत्वना पुरस्कार, पीएचसी सिकन्दरपुर, ओड़वारा, नरहरिया, बरदहिया को 5-5 लाख रुपये तथा एचडब्लुसी अमरौली सुमाली एक लाख रुपये प्रथम पुरस्कार, बिहरा 50 हजार रुपये, दसिया को 35 हजार रुपये, खम्हरिया, चौकवा, खतमसराय, पैकोलिया तिलकपुर, तिलकपुर, ओड़वारा, डेगरहा, गड़हा गौतम, वैष्नौपुर, बेलघाट, कलवारी, अमारेडीहा, बगही, सैफाबाद को 25-25 हजार रुपये मिले हैं।
नोडल अधिकरी डॉ.एके मिश्रा ने बताया जल्द ही धनराशि अवार्ड प्राप्त चिकित्सा इकाइयों को हस्तानन्तरित कर दी जाएगी।
जिला क्वालिटी परमर्शदाता डॉ. अजय कुमार ने बताया कि कायाकल्प चेकलिस्ट में अलग अलग स्तरों के चिकित्सालयों के लिए अलग अलग प्रकार की चेकलिस्ट है। उसमें चिकित्सालय 8 थिमेटिक एरिया जैसे हास्पिटल अपकीप’ सैनिटेशन एवं हाइजीन वेस्ट मैनेजमेन्ट, सर्पोट सर्विस, हाइजीन प्रमोशन, इन्फेक्शन कंट्रोल बियोन्ड हास्पिटल बाउन्ड्री तथा इनर्जी इफिसिएन्ट फैसिलिटी के आधार पर दिया जाता है। इसमें तीन स्तरों पर असेसमेन्ट किया जाता है, तीनों स्तरों पर 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने पर ही चिकित्सा इकाइयों को पुरस्कार शासन स्तर से दिया जाता है। चिकित्सा इकाइयों के स्तर का निर्धारण भी राज्य स्तर से किया जाता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर में पीएचसी मुसहा के प्रभारी डॉ. सुमित को प्रथम पुरस्कार में 2 लाख आरकेएस में तथा हेल्थ वेलनेस सेन्टर स्तर में एचडब्लुसी अमरौली सुमाली की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जयन्ती गुप्ता के जन आरोग्य समिति में प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये का आवंटन शासन स्तर से किया गया है। कायाकल्प अवार्ड में सभी ब्लाक मैनेजरों तथा चिकित्सालयों के सभी स्टाफ का विशेष योगदान होता है।
Click Here👎
👉Mahatma Gandhi: आज से 102 साल पहले बस्ती में पड़े थे राष्ट्रपिता के कदम
👉Basti News: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज, चार अक्तूबर को आएंगे बस्ती
👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर
0 Comments