Basti News: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज, चार अक्तूबर को आएंगे बस्ती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार अक्तूबर को बस्ती आएंगे। वह यहां आर्य समाज के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। उनका हेलीकॉप्टर श्री कृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज के मैदान में उतरेगा। यहां से सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने एक अक्तूबर को हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा एवं तैयारियों का जायजा लिया।
cm-basti-1

बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार अक्तूबर को बस्ती आएंगे। वह यहां आर्य समाज के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। उनका हेलीकॉप्टर श्री कृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज के मैदान में उतरेगा। यहां से सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने एक अक्तूबर को हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा एवं तैयारियों का जायजा लिया।

हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने क्षेत्राधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी के साथ मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन कार्यक्रम के दृष्टिगत हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग, यातायात व्यवस्था आदि का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती मौजूद रहे।

cm-basti-2

कई मायनों में खास होगा आर्य समाज का समारोह

आर्य समाज नई बाजार बस्ती के प्रधान ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि स्वर्ण जयंती समारोह कई मायनों में खास होगा। इस कार्यक्रम में आर्य वीर दल के 200 से अधिक वीर वीरांगनाओं का शौर्य प्रदर्शन, वेदपारायण यज्ञ एवं विभिन्न ज्वलंत विषयों पर चर्चा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर रचितांजली पुस्तक मुख्यमंत्री के द्वारा विमोचन भी किया जाएगा।

Click Here👎

👉Mahatma Gandhi: आज से 102 साल पहले बस्ती में पड़े थे राष्ट्रपिता के कदम

👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज

👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर

Post a Comment

Previous Post Next Post