Vivo Y38 5G: Vivo Phone के एक से एक मॉडल बाजार में युवाओं के दिलों की धड़कनों को बढ़ाने आ रहा है। वैसे भी स्मार्टफोन तो हर किसी की पसंद होती ही है। हर युवा लेटेस्ट फीचर्स से लैश एंड्रायड फोन लेना ही पसंद करता है। वहीं, अब दौर 5जी फोन का है। ऐसे में यदि आप भी एक शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Vivo आने वाले कुछ दिनों में भारत के बाजार में एक नया मॉडल पेश करने जा रहा है। इसकी लांचिंग जल्द होने वाली है। यह फोन बेहतर फीचर्स वाला तो है ही किफायती भी हो सकता है।
वीवो के नए अवतार का नाम है Vivo Y38 5G
वीवो का जो नया मॉडल लांच होने वाला है, उसका नाम Vivo Y38 5G बताया जा रहा है। जैसा कि नाम में ही 5जी जुड़ा हुआ है तो जाहिर है कि यह फोन न्यू जेनरेशन के लिए किसी सौगात से कम नहीं होगा। ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए कुछ दिन इंतजार करना अच्छा होगा। दरअसल, जो Vivo का अपकमिंग स्मार्टफोन मॉडल है वह Vivo Y सीरीज के तहत लांच होने वाला है। जानकार बताते हैं कि vivo इसे मिड रेंज सेगमेंट में पेश करने की तैयारी में है।
युवा पीढ़ी है vivo के फोन की फैन
मोबाइल उद्योग से जुड़े लोग बताते हैं कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में vivo फोन की तूती बोलती है या यह कहें कि उसकी एक बड़ी हिस्सेदारी है। भारतीय फोन उपभोक्ताओं में बजट के लिहाज से और मिडरेंज बजट में Vivo के स्मार्टफोन की अच्छी खासी धाक है और इसके फोन काफी पसंद भी किए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप Vivo Phone के फैन हैं और vivo कंपनी के स्मार्टफोन को आप खूब पसंद करते आ रहे हैं, तो आप इस नए 5G फोन को जरूर पसंद करेंगे।
जल्द होने वाली है Vivo Phone Y38 5G की लांचिंग
Vivo ने साल 2024 के जनवरी महीने में Vivo Phone Y28 5G को लांच किया था। यही इतना नहीं Vivo Phone Y38 5G को हाल फिलहाल में ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि Vivo Phone Y38 5G की लांचिंग जल्द ही हो सकती है। Vivo की ओर से लीक हुई रिपोर्ट को आधार मानें तो Vivo Phone Y38 5G स्मार्टफोन साल 2024 के मई महीने में लांच किया जा सकता है।
फीचर्स व लुक के मामले में है लल्लनटॉप
Vivo phone के ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन को देखने से यह पता चलता है कि Vivo के Y38 5G फोन में उपभोक्ताओं को Bluetooth 5.1 का वेरिएंट मिलेगा। इसके साथ ही Android phone Fast Charging के लिए ग्राहकों को 44W का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है। और थोड़ा आगे की बात करें तो सर्टिफिकेशन साइट पर vivo का यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2343 के साथ स्पॉट किया गया है।
कंपनी दे रही है Snapdragon 4 Gen 2 SoC प्रोसेसर
सर्टिफिकेशन साइट बताती है कि vivo कंपनी इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2 SoC प्रोसेसर दे रही है। इसके साथ ही Vivo Phone Y28 5G के कुछ और फीचर्स के बारे में भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिसमें इसके साथ ही 8GB रैम का तगड़ा फीचर मिल सकता है। वहीं, अगर स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इसमें 256 GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है, जो इस रेंज के फोन में बमुश्किल ही देखने को मिलता है।
IPS पैनल वाला 6.56 इंच का full HD डिस्प्ले
चाइना की यह vivo कंपनी Vivo Phone Y28 5G में Arts उपभोक्ताओं को 6.56 इंच का IPS पैनल वाला full hd डिस्प्ले देने जा रहा है। वहीं, इस फोन में स्मूथ परफॉर्मेंस की खातिर इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाने वाला है। यहां यह भी बता दें कि Vivo Phone Y28 5G आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर रन करने वाला बताया जा रहा है। वहीं, स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इस एंड्राइड फोन में 5000 mAh तक की बैटरी भी मिल सकती है। जो फोन को बार-बार चार्ज करने से छुटकारा दिलाएगा।
0 Comments