Skip to main content

यूरिया पंप क्या है, Urea pump kya hain। क्या है यूरिया पंप का उपयोग

urea-pump

यूरिया घोल के उपयोग : Urea pump kya hain / Urea / Adblue / DEF क्या है। नेशनल हाईवे या किसी प्रमुख मार्ग पर यूरिया पंप के बोर्ड दिख ही जाते हैं। हम में बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं Urea pump kya hain। आज हम इस आर्टिकल पर आपको यही बताने वाले हैं कि Urea pump /adblue/ def क्या होता है। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर यूरिया पंप की उपयोग क्या है। यह कहां पर है उपयोग किया जाता है। इसके लाभ क्या है। इन सभी सवालों के जवाब आज आपको इस लेख में मिल जाएगा। urea pupm kya hain

डीजल इंजन वाहनों में होता है उपयोग

दुनिया भर में जितनी भी डीजल गाड़ियां हैं। डीजल दहन के समय हानिकारक कैसे छोड़ती हैं। जो कि हमारे वातावरण को प्रदूषित करती है। वैज्ञानिकों ने इसका हल यूरिया पंप के रूप में निकाला है। गाड़ियों में साइलेंसर के साथ आफ्टर ट्रीटमेंट सिस्टम लगाकर हानिकारक गैसों को कम या खत्म किया जाता है। जिससे वातावरण में हो रहे प्रदूषण से बचा जा सके। after treatment system डीजल दहन के समय निकलने वाली हानिकारक गैसों को कम करके उस में यूरिया घोल मिलाकर उन गैसों को वातावरण फ्रेंडली बना देता है। जिससे हो रहे प्रदूषण को कम किया जाता है।

apni-basti

गाड़ी खरीदते समय इसका अतिरिक्त भुगतान करना होता है 

किसी प्रकार की आफ्टर ट्रीटमेंट सिस्टम में खराबी होने पर मेंटेनेंस महंगा होता है। Aftertreatment System क्या होता हैं। आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि आफ्टर ट्रीटमेंट सिस्टम क्या होता है। किसी भी प्रकार की डीजल गाड़ियों में यह सिस्टम लगाया जाता है। इस सिस्टम की मदद से ही हानिकारक गैसों को बिना हानिकारक गैसों में बदला जाता है। इस सिस्टम में सेंसर लगे होते हैं। जो यह सेंस करके बताते हैं कि आपकी गाड़ी कितने प्रतिशत नाइट्रोजन गैस छोड़ रही है। नाइट्रोजन गैस यदि अधिक मात्रा में इंजन निकालता है, तो उसे आफ्टर ट्रीटमेंट सिस्टम मेंटेन करता है। डीजल दहन में उत्सर्जित होने वाली हानिकारक गैसों को यह कम या खत्म कर देता है।

ऑनलाइन शॉपिंग यानी विकसित होते भारत का बाजार, जहां एक क्लिक पर मिल रहे पसंदीदा सामान

Comments

Popular posts from this blog

Harsha Sai Kaun Hai, हर्ष साईं कौन है, हर्षा साईं विकिपीडिया, रुला देगी हर्ष साईं की कहानी, भगवान कहने से नहीं हिचकते लोग, जानें क्यों

Harsha Sai Kaun Hai: यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो देखते हुए अक्सर गरीबों में लाखों रुपये बांटते हुए अपने एक युवा को देखा होगा। इस शख़्स ने हजारों गरीबों की जिंदगी बदल दी है। दक्षिण भारत में यह युवा लोकप्रियता की बुलंदियों पर हैं। वहां के गरीब लोग जिनकी उन्होंने जिंदगी बदल दी है वह उन्हें भगवान कहने से भी नहीं चूकते हैं। इसी शख्स का नाम है हर्ष साईं। हर्ष साईं एक प्रसिद्ध यूट्यूबर और परोपकार करने वाले हैं। उनका अपना यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम हर्ष साईं: फॉर यू तेलगु है। साल 2018 में लांच किया अपना यूट्यूब चैनल यह यूट्यूब चैनल साल 2018 में लांच किया गया था। शुरुआत में वह डाइट यानी आहार, वेट लॉस यानी वजन घटाने और लोककल्याण आदि कार्यों का वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर डालते थे। कालांतर में, हर्ष साईं ने कई फिल्में भी बनाईं। बाद में उन्होंने गरीबों में पैसे दान करके और दूर-दराज के स्थानों में गरीब व्यक्तियों की इच्छाओं को पूरा करने का काम शुरू किया। बताया जाता है उन्होंने एक निःशुल्क गैस स्टेशन बनवाया, एक नाई के लिए आवास तक बनवा दिया। यही नहीं गरीब लोगों को ताज पैलेस तक पहुंचाया जहां वह सप...

Basti News || बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित || जानें कब तक बंद रहेंगे परिषदीय व कान्वेंट स्कूल

Basti News || बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित || जानें कब तक बंद रहेंगे परिषदीय व कान्वेंट स्कूल Basti News || Up Weather Update || उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों बारिश भी हुई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी भी तेज हो गई है। इसका असर समूचे उत्तर भारत से लेकर उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। सुबह और शाम से लेकर अब दोपहर में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। इसके चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल होने लगा है। बढ़ती ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भी 14 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। बस्ती में 14 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश में बस्ती में स्कूलों में 14 जनवरी 2025 तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। आदेश...