Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती-टांडा पुल के संपर्क मार्ग पर बस ई रिक्शा समेत चार वाहन आपस में टकराए || 15 घायल || दो की मौत

basti-news-four-vehicles-including-bus-e-rickshaw-collided-approach-road-basti-tanda-bridge-15-injured-death-two
Basti News || बस्ती-टांडा पुल के संपर्क मार्ग बस ई रिक्शा समेत चार वाहन आपस में टकराए || 15 घायल || दो की मौत

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले में कलवारी थाना क्षेत्र में बस्ती टांडा पुल के करीब धोबहट गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। शनिवार दोपहर साढ़े 12 से एक बजे बीच हुए हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तो गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि हादसे में एक बुजुर्ग समेत 2 की मौत हो गई है। हादसा बस, चार पहिया वाहन, ई रिक्शा समेत चार वाहनों के आपस में टकराने से हुआ बताया जा रहा है।

ग्रामीणों की मदद से घायलों को भेजा गया अस्पताल

अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और स्थानीय लोगों और ग्रामीणों की मदद से हादसे में घायल हुए लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें अलग-अलग वाहनों से जिला अस्पताल और स्थानीय अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को बस्ती जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। वहीं, मामूली रूप से घायल लोगों का स्थानीय स्तर पर ही उपचार किया जा रहा है। हादसे के बाद वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कर दिया गया है।

कैसे हुआ हादसा, जांच कर रही पुलिस

अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना बहुत दुखदपूर्ण स्थिति में हुई है। अभी यह नहीं पता चल पाया है कि घटना किस कारण से हुई है। इस विषय में घटना के समय आसपास मौजूद रहे लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, आपस में टकराए वाहनों की चालक से भी पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी की जा रही है। अभी स्पष्ट तौर से इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद भी स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है। कलवारी थाना क्षेत्र के लुंबिनी दुद्धी मार्ग पर धोबहट के पास हुए हादसे की जांच की जा रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments