Comments

6/recent/ticker-posts

Aaj ka Rashifal 26 december 2023 ( Horoscope Today) आज का राशिफल 26 दिसंबर 2023। जानिए 26 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार का राशिफल

Aaj ka Rashifal 26 december 2023 ( Horoscope Today) आज का राशिफल 26 दिसंबर 2023। जानिए 26 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके चमकते भाग्य के सितारे, बदल रहे हैं ग्रहों के योग जानिए मेष से लेकर मीन तक अपने राशियों का हाल

राशिफल

मेष: भावनाएं उमड़ती दिख रही हैं। दोपहर बाद आप थोड़ा कर्मठ बन जाएंगे। कार्यों को गति मिलेगी। थोड़ा विरोध भी होगा आपका लेकिन आप आगे बढ़ जाएंगे। कोई समस्‍या नहीं होगी। डिस्‍टर्बिंग समय कहा जाएगा लेकिन तरक्‍की भी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ होगा। बजरंग बली की आराधना करते रहें।

वृषभ: कलह से बचें। चाहे घरेलू हो या प्रेम में तू-तू मैं-मैं हो। कलहकारी सृष्टि का सृजन दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नई बातें आपके जीवन में जुड़ेंगी। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन: किसी कार्य को शुरू करना चाहते हैं तो दोपहर तक कर लें। अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य सही है। प्रेम का साथ है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कर्क: एक साफ्ट ऊर्जा भी आ रही है। ये ऊर्जा आपको व्‍यवसायिक सफलता की ओर लेकर जाएगी। कुटुम्‍बीजनों, अपनों का आशीर्वाद मिलेगा। सबके साथ की वजह से सफलता मिलेगी। प्रेम का साथ होगा। निर्णय लेने की क्षमता अच्‍छी हो गई है। बजरंग बली की आराधना करते रहें।

सिंह: बहुत अच्‍छी स्थिति है। आर्थिक मामले सुलझेंगे। बस वाणी पर नियंत्रण रखें। निवेश अभी न करें। प्रेम और व्‍यापार की सही स्थिति चलती रहेगी। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या: चली आ रही परेशानी दूर होगी। मन अभी शांत हो जाएगा। ऊर्जा पूरी हो जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार सही रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से रुक-रुक कर आगे बढ़ेंगे लेकिन प्रेम और संतान का निरंतर साथ बना रहेगा। शनिदेव की आराधना करते रहें।

तुला: मन परेशान रहेगा। सिरदर्द परेशान करेगा। नेत्र पीड़ा, अज्ञात भय, थोड़ी मानसिक परेशानी बनी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा। बड़ी दिक्‍कत वाली बात नहीं है। संतान पक्ष से कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ अच्‍छा अवसर मिल सकता है। बढ़िया है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक: आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम का साथ है, व्‍यापार अच्‍छी स्थिति में है। केसर का तिलक लगाएं।

धनु: शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है आपका। प्रेम में थोड़ी दूरी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर: परिस्थितियां अनुकूल हैं आपकी। स्‍वास्‍थ्‍य साथ दे रहा है। व्‍यवसायिक स्‍तर सुधरता जा रहा है। प्रेम का साथ होगा। कोई दिक्‍कत वाली बात नहीं है। प्रेम और संतान का आपके अंदर वास है। कोई दिक्‍कत वाली बात नहीं है। मां काली की आराधना करें।

कुंभ: महत्‍वपूर्ण कार्यों को दोपहर तक निपटा लें। इसके बाद परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल होंगी। बचकर पार करना होगा। चोट लग सकती है। किसी रिस्‍क को नहीं लेना है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन: जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। प्रेम और व्‍यापार का साथ होगा। हरी वस्‍तु का दान करें।

ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र

मो. न . 9628203064, 8948895542

Post a Comment

0 Comments