Up Basti News: 25 हजार दो तब मैं तुम्हारी जमीन नापूंगा, अब रिश्वत लेते गिरफ्तार हो गया राजस्व निरीक्षक
बस्ती (यूपी)। 25 हजार रुपये दो तब मैं तुम्हारी जमीन नापुंगा। ऐसे कहने का आरोपित राजस्व निरीक्षक गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के हत्थे चढ़ गया। उस पर पैमाइश के लिए 35 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। इस रकम में से दस हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। सीओ सदर ने बताया कि मामले में टीम की ओर से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है
मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है। कप्तानगंज क्षेत्र के रमवापुर निवासी इसरार अहमद खान ने एंटी करप्शन की टीम को कुछ समय पहले शिकायती पत्र देकर राजस्व निरीक्षक की शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि उनकी भाभी के नाम से 2022 में 8 बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। इसी बीच गांव के ही एक शख्स जमीन पर कब्जा कर लिया। इसकी कई जगह शिकायत की गई, लेकिन कब्जा नहीं हट सका।
इसी दौरान जब पैमाइश की बात आई तो राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 25 हजार रुपये दोगे तो ही तुम्हारी जमीन नापूंगा। गुरुवार को रिश्वत की दस हजार की पहली किश्त लेने बस्ती शहर के आनंदनगर कटरा निवासी राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव उम्र 55 वर्ष अपनी कार से कप्तानगंज आया और चौराहे के पास रकम लेने की कोशिश में था। इस बीच एंटी करप्शन की टीम 10 हजार रुपये के नोटों पर केमिकल लगाकर टीम ने शिकायत कर्ता को दे दिया।
राजस्व निरीक्षक ने जैसे ही रुपये लिए टीम ने कार में बैठे राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया। टीम में प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन सुखबीर सिंह भदौरिया, निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, कॉन्स्टेबल राघवेद्र, प्रियेश कुमार, विवेक जायसवाल, रितेश सिंह, अमित कुमार यादव, शैलेश कुमार यादव, राम औतार गुप्ता, अंकित श्रीवास्तव, मंदीप सिंह शामिल रहे।
0 Comments