रामोत्सव 2024: श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर राजभवन तक पहुंची शोभा यात्रा
बस्ती (यूपी)। बस्ती राजभवन द्वारा जनपद के अनेक संगठनों के साथ मिलकर किए जा रहे ’राममय हुई वशिष्ठ नगरी’ कार्यक्रम की कड़ी में सोमवार को श्री अयोध्या धाम में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गायत्री मंदिर से राजभवन तक विशाल शोभा यात्रा राजा ऐश्वर्यराज सिंह के संयोजन में निकाली गई। इसके पूर्व राज माता आशिमा सिंह ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम, माता सीता, श्री लक्ष्मण और श्री हनुमान जी का रूप धारण करने वाले स्कूली छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा विश्व के लिये मंगलकारी होगीे।
श्रीराम लला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गायत्री मंदिर से राजभवन तक विशाल शोभा यात्रा में दो झांकिया, रथ आगे-आगे चल रहे थे। श्रीराम का उद्घोष करते हुये बड़ी संख्या में भक्तों में उल्लास था। यात्रा में बड़ी संख्या में स्कूलों के छात्र, विभिन्न राजनीतिक दलों, विश्व हिन्दू महासंघ, करणी सेना, क्षत्रिय महासंघ के साथ ही अनेक हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी और भक्तगण शामिल रहे।
यात्रा के राजभवन पहुंचने पर राजा माता आशिमा सिंह, मण्डलायुक्त की धर्मपत्नी निशा सिंह आदि ने स्वागत किया। एक सप्ताह तक पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की स्मृति में आयोजित कार्यक्रमों का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। श्री राम चरित मानस पर आधारित प्रश्नोत्तरी, चित्र कला प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रमों के विजेताओं को जब राजमाता आशिमा सिंह, मण्डलायुक्त की धर्मपत्नी निशा सिंह के हाथोें पुरस्कार मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भण्डारे के साथ कार्यक्रम का विश्राम हुआ ।
यहां भी निकाली गई शोभायात्रा
सनातन धर्म संस्था और नगर पालिका से संयुक्त तत्वावधान में प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उप्लक्षय में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा का शुभारंभ शिव मंदिर कंपनी बाग बस्ती से किया गया। शोभायात्रा में भजन मंडली के वाहन, राम दरबार का शोभनीय रथ यात्रा के आकर्षण का केंद्र था। यात्रा में भिन्न भिन्न स्थान पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।आतिशबाजी और जय श्री राम के उद्घोष ने समूचे वातावरण को राम मय कर दिया। यात्रा का समापन गायत्री मंदिर परिसर में हुआ जहां सामूहिक रूप से सजीव झांकी की आरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ। यात्रा में मुख्य रूप से नगर पालिका ईओ सतेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्षा नेहा वर्मा, अंकुर वर्मा, सुशील मिश्र, कर्नल केसी मिश्र, कैलाश नाथ दूबे, रमेश सिंह, गोपेश्वर त्रिपाठी, अतुल चित्रगुप्त, उपेंद्र चौधरी, भूपेंद्र चौधरी, शुभम यादव, मुक्तेश्वर, अमित श्रीवास्तव, गिरीश सिंह, गणेश सिंह, अखिलेश दूबे, पंकज त्रिपाठी सहित सैकड़ों राम भक्त सम्मिलित रहे।
यहां भी हुआ भजन-कीर्तन व भंडारा
भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर कंपनी बाग में प्रिया इलेक्ट्रॉनिक के प्रोपराइटर अभिषेक गुप्ता की अगुवाई में भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं, फुलवारी मैरेज हाल में वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के महामंत्री महेंद्र तिवारी की अगुवाई में सुंदर कांड का पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
0 Comments