Comments

6/recent/ticker-posts

भीषण गर्मी का साइड इफेक्ट तो नहीं || बस्ती में चलती स्कार्पियो में लगी आग || बड़ी मुश्किल से पाया गया काबू

side-effect-extreme-heat-fire-broke-out-in-moving-scorpio-in-basti-controlled-with-great-difficulty
भीषण गर्मी का साइड इफेक्ट तो नहीं || बस्ती में चलती स्कार्पियो में लगी आग || बड़ी मुश्किल से पाया गया काबू

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा 42 से 45 डिग्री के बीच में झूल रहा है। हालात इस कदर चिंताजनक हो गए हैं कि दोपहर के समय में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं, सड़क पर भीषण गर्मी के साइड इफेक्ट भी नजर आने लगे हैं। रविवार को बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में देईडीहा चौराहे के पास चलती स्कॉर्पियो में अचानक से आग लग गई। गाड़ी में बैठे लोग किसी तरीके से बाहर निकले। वह जब तक आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक आग पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले चुकी थी।

बस्ती जिले के दुबौलिया क्षेत्र का मामला

स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगने की घटना दुबौलिया थाना क्षेत्र के देईडीहा चौराहे की बताई जा रही है। देईडीहा चौराहा उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के राम जानकी मार्ग पर दुबौलिया थाना क्षेत्र में पड़ता है। इस मार्ग पर रविवार को आवागमन सामान्य तरीके से चल रहा था। इसी बीच चौराहे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी गुजरी। उसके बोनट से चालक ने धुंआ उठते देखा, तो उसने गाड़ी किनारे रोक दी। वह जब तक कुछ समझ पाता, तब तक आग बढ़ चुकी थी और धीरे-धीरे कर पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने किसी तरीके से आग पर काबू पाया।

काफी देर तक मची रही अफरातफरी

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गाड़ी में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी पिछले दिनों वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में एक गाड़ी में आग लग चुकी है। माना जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं। दुबौलिया थाना क्षेत्र में आग लगने की घटना को लेकर करीब आधे घंटे तक अपना अफरातफरी की स्थिति रही। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक गाड़ी को काफी नुकसान हो चुका था।

Post a Comment

0 Comments