Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || डिप्टी एसपी कुंवर प्रभात सिंह रुधौली व एसबी तिवारी बने सदर सर्किल के सीओ

basti-news-big-news-from-basti-deputy-sp-kunwar-prabhat-singh-rudhauli-and-sb-tiwari-became-co-of-sadar-circle
Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || डिप्टी एसपी  कुंवर प्रभात सिंह रुधौली व एसबी तिवारी बने सदर सर्किल के सीओ

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले में दो डिप्टी एसपी की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुलिस उपाधीक्षक कुंवर प्रभात सिंह को क्षेत्राधिकारी रुधौली व पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र भूषण तिवारी को क्षेत्राधिकारी सदर के पद पर नियुक्त किया है।

बता दें कि, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने करीब एक सप्ताह पूर्व डिप्टी एसपी विनय चौहान, क्षेत्राधिकारी सदर यानी सीओ सिटी के पद से हटा दिया था। उन्हें क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पद पर तत्काल प्रभाव से नियुक्त कर दिया गया था, लेकिन बाद में वह डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिए गए। यह कार्रवाई संबंधित सीओ के आवास पर राजस्थान की महिला चिकित्सक से अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आने के बाद की गई थी। घटना 26 मई को हुई थी। महिला चिकित्सक की ओर से राजस्थान में केस दर्ज कराया गया था। अब यह केस अब बस्ती ट्रांसफर कर दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments