![]() |
कभी खिलेगी धूप || कभी झूम के बरसेंगे बदरा || कुछ ऐसा ही रहेगा एक सप्ताह यूपी का मौसम |
Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || उत्तर प्रदेश से लेकर समूचे उत्तर भारत में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। जिले दर जिले झूम कर बारिश हो रही है। एक और जहां मौसम खुशनुमा हो गया है। वहीं, इस बार धान की रोपाई के वक्त हुई झमाझम बारिश ने किसानों को भी खुशहाल कर दिया है। किसानों को उम्मीद है कि इस बार धान की फसल का उत्पादन अन्य वर्षों की अपेक्षा बेहतर हो सकता है। इन सब के बीच गर्मी थोड़ी बहुत परेशान कर रही है। क्योंकि पूर्वांचल में पिछले दो दिनों से कभी धूप खिल जा रही है, तो कभी झूम कर बारिश हो रही है। ऐसे में बारिश के थमते ही उमस भरी गर्मी लोगों को बहाल कर दे रही है।
एक सप्ताह जारी रहेगी यूपी में बारिश
जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं कि, उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। अधिकांश जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हो चुकी है या हो रही है। वहीं, आने वाले एक सप्ताह के दौरान भी मौसम का रूप कुछ ऐसा ही रहने वाला है। ऐसे में इस दौरान गर्मी से राहत मिलने की बड़ी उम्मीद लोगों को रहेगी। वहीं, किसानों के लिए भी यह बड़ी बात होगी कि जिन किसानों ने अब तक धान की रोपाई नहीं की है। वह अभी धान की रोपाई कर सकते हैं। क्योंकि, मानसून की बारिश जहां भी हो रही है। झूम कर हो रही है। खेतों में पानी अभी भी लगा हुआ है। ऐसे समय में धान की रोपाई बेहतर तरीके से की जा सकती है।
यूपी में उमस भरी गर्मी करेगी बेहाल
मानसूनी बरसात के थमते ही उमस भरी गर्मी पड़ने लग रही है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उमस भरी गर्मी ने लोगों को खूब बेहाल किया। सुबह से लेकर शाम तक बादलों की आवाजाही तो बनी रही। लेकिन, इतने घने बादल नहीं थे कि वह सूरज को ढंक पाए। ऐसे में धूप निकलते ही गर्मी ने लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया। हालांकि मंगलवार देर शाम हुई रिमझिम बारिश और तेज हवाओं के चलते गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई। बताया जा रहा है कि यह स्थिति अगले एक से डेढ़ सप्ताह तक बनी रह सकती है। बारिश के चलते ही भरी गर्मी परेशान कर सकती है।
पूर्वांचल में जारी रहेगी वर्षा
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में पिछले एक सप्ताह से बारिश का दौर जारी है। वहीं, आने वाले एक सप्ताह तक भी बारिश की गति ऐसी ही बनी रह सकती है। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वांचल के बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, मऊ, बनारस, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, आजमगढ़ समय तमाम जिलों में बारिश का क्रम अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।
0 Comments