Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस || युवाओं ने जोश के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

Basti News || हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस || युवाओं ने जोश के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

basti-news-independence-day-celebrated-enthusiasm-youth-took-out-tiranga-yatra
पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा फव्वारा तिराहा स्थित नेताजी सुबाष चन्द्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।

Basti News || स्वतंत्रता दिवस की 79वी वर्षगांठ के अवसर पर सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीयध्वज फहराया गया। राष्ट्रगान गाया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरिया निकाली गईं। इस अवसर पर 15 अगस्त अमर रहे तथा भारत माता की जय के नारों से वातावरण गूज उठा। 

मण्डलायुक्त कार्यालय पर मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने ध्वजारोहण किया और सभी ने राष्ट्रीय तिरंगे का अभिवादन किया, राष्ट्रगान गाया गया। उन्होंने सभाकक्ष में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम स्वतंत्र एवं सुखद वातावरण में नये बदलाव के साथ कार्य कर रहे हैं। आज के इस पुनीत अवसर पर हमें संकल्प लेना है कि हम सभी तकनीकी विकास पर विशेष ध्यान दें ताकि हम संतुलित शक्ति में पूर्ण विकसित हो जाएं।

कहा कि प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारी एक पुनीत भाव से उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें, आम जनमानस का स्वागत करें तथा सरलतापूर्वक गम्भीरता से उनकी समस्याओं की सुनवाई करते हुए समाधान करें। कार्य प्रणाली में सुधार लाने हेतु आत्मचिन्तन करें कि हम कैसे अधिक बेहतर ढंग से अपना कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारा राष्ट्र विकसित देशों की श्रेणी में अग्रसर है। इस विकास की संकल्पना तकनीकी विकास से ही संभव है। सभी नागरिक मानवी मूल्यों का समर्थन करें। पन्थ एवं सम्प्रदायों में ना बंटे, एक रहें तथा दृढ संकल्प के साथ निर्धारित जिम्मेदारी का पालन करें।

सम्बोधन की कड़ी में अपर आयुक्त प्रशासन मनोज कुमार तिवारी, अपर आयुक्त न्यायिक सुरेन्द्र प्रसाद यादव, संयुक्त विकास आयुक्त कमलाकान्त पाण्डेय, अपर आयुक्त वित्त आत्म प्रकाश बाजपेयी, डीडी पंचायत समरजीत यादव ने भी सभा में अपने-अपने विचार व्यक्त कियें। सभाकक्ष में जीजीआईसी की छात्रा अनुष्का, नमिता तिवारी, पलक सोनी, रीत तुलस्यान, नुसरत फातिमा द्वारा शिक्षिका श्यामा देवी के नेतृत्व में ‘‘एक बार सलामी दें दो उन जवानों के लिए‘‘, देश भक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। मण्डलायुक्त द्वारा सभी छात्राओं व शिक्षिका को पुरस्कृत भी किया गया।  

कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर न्याय सहायक रमेश चन्द्र कन्नौजिया, वैक्तिक सहायक बजरंग बली पाण्डेय, शैलेश श्रीवास्तव, संदीप यादव, अनुपम चौधरी, सुहेल अहमद, समीम अहमद, राजेश रसाल, ओम प्रकाश चौधरी, अमित उपाध्याय, सलभ श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

15 अगस्त की 79वीं वर्षगांठ पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीयध्वज का अभिवादन करते हुए सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया तथा राष्ट्रीय एकता संकल्प दिलाया गया। तत्पश्चात उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जीजीआईसी की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत बोर्ड पर हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर उन्होंने गांधी कला भवन में पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा परिसर में पौधरोपण भी किया। 

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने संविधान पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा अपने सम्बोधन में कहा कि इस वर्ष हम आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आजादी के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान देने वाले अमर सेनानियों को याद करते हैं तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। एक सरकारी अधिकारी कर्मचारी के रूप में हमें जो दायित्व सौपा गया है, उसका भलीभांति निर्वहन करें। हमारे सामने जो भी व्यक्ति समस्या लेकर आए, हम उसकी समस्या को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसकी समस्या का निदान करें। 

अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने स्वतंत्रता बलिदानियों को याद करते हुए कहा कि आज हम उन्ही के कारण स्वतंत्र देश में रह रहे हैं। अधिकारीगण बड़ी आबादी में परीक्षा पासकर लोगों के बीच में आते हैं, उन्हें आम जनमानस के प्रति मृदुभाषी रहना चाहिए तथा अपने दायित्व का पूरी निष्ठा एवं ईमानादरी से कार्यों का निर्वहन करना चाहिए। 

कार्यक्रम में सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, एसडीएम न्यायिक शशि चन्द्र द्विवेदी, रश्मि यादव, ओएसडी रमाशंकर पटेल, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, नाजिर जितेन्द्र श्रीवास्तव, सरदार जगवीर सिंह, आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन, जीजीआईसी शिक्षिका मानवी सिंह सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

Basti News || 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन की ओर से पुलिस लाइन बस्ती के क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर शपथ दिलाते हुए मिष्ठान्न वितरण किया गया। 

15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बस्ती के क्वार्टर गार्ड पर पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन द्वारा क्षेत्राधिकारी रूधौली व लाइन, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु के मौजूदगी में ध्वजारोहण करते हुए मौजूद अधिकारी व कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गई। तदोपरान्त समस्त स्टाफ को मिष्ठान, पुरस्कार, प्रमाण पत्र आदि वितरण करते हुए स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर पीआरओ पुलिस अधीक्षक बस्ती, प्रतिसार निरीक्षक बस्ती पुलिस लाइन में कार्यरत समस्त अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा फव्वारा तिराहा स्थित नेताजी सुबाष चन्द्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।

अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

Basti News || मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव त्यागी, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर्व की बधाई दी है। 

Post a Comment

0 Comments