Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || राज्यपाल के बस्ती दौरे की तैयारियां पूरी || अयोध्या बस्ती नेशनल हाईवे पर रात 12 बजे से नहीं चलेंगे वाहन || देखें रूट प्लान

Basti News || राज्यपाल के बस्ती दौरे की तैयारियां पूरी || अयोध्या बस्ती नेशनल हाईवे पर रात 12 बजे से नहीं चलेंगे वाहन || देखें रूट प्लान

basti-news-preparations-complete-governor-basti-visit-vehicles-not-run-ayodhya-basti-national-highway-from-12-midnight-see-route-plan
Basti News || राज्यपाल के बस्ती दौरे की तैयारियां पूरी || अयोध्या बस्ती नेशनल हाईवे पर रात 12 बजे से नहीं चलेंगे वाहन || देखें रूट प्लान

Basti News || उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार को बस्ती दौरे पर आ रही हैं। वह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगीं। राज्यपाल उत्तर प्रदेश के बस्ती में आवागमन के मद्देनजर 4 अगस्त 2025 को रात 12 बजे से 5 अगस्त 2025 को रात 8 बजे (कार्यक्रम समाप्ति) तक अयोध्या बस्ती मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। आवश्यकतानुसार छोटा वाहन (एम्बुलेंस आदि) एक लेन से चलाया जाएगा। 

यह रहेगा रूट डाइवर्जन प्लान

  • लखनऊ से गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहनों को बाराबंकी से ही रोककर जरवल रोड, कर्नेलगंज, गोण्डा, उतरौला, डुमरियागंज होते हुए गन्तव्य को डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • अयोध्या से बस्ती, गोरखपुर के तरफ आने वाले वाहनों अयोध्या से लोलपुर होते हुए कटरा, लकड़मण्डी, नवाबगंज, गोण्डा, डुमरियागंज से गन्तब्य को डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को खलीलाबाद से डायवर्ट कर मेंहदावल रोड होते हुए बांसी, डुमरियागंज, उतरौला, होकर आगे निकाला जाएगा।
  • बस्ती से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को बड़ेबन ओवरब्रिज के ऊपर न जाकर डायवर्ट कर ओवरब्रिज के नीचे से मनौरी- भानपुर- डुमरियागंज के रास्ते आगे को भेजा जाएगा। तथा फुटहिया ओवरब्रिज से कलवारी होते हुए टाण्डा अम्बेडकरनगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • अम्बेडकर नगर से बस्ती की तरफ आने वाले वाहनों को कलवारी चौराहे से गायघाट, कुदरहा, लालगंज होते हुये जनपद संतकबीर नगर हेतु डायवर्ट किया जाएगा।

कमिश्नर, आईजी, डीएम व एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत मंडलायुक्त बस्ती, मंडल बस्ती, पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती द्वारा जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर, की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। राज्यपाल का जनपद बस्ती में प्रस्तावित कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत मंडलायुक्त बस्ती, मंडल बस्ती, पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती द्वारा जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती के साथ अटल बिहारी प्रेक्षागृह कार्यक्रम स्थल पर भ्रमण कर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। आवागमन के दौरान वाहनों को नेशनल हाईवे से डायवर्ट कराये जाने का रुट डायवर्जन प्लान बनाया गया। ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर अधिकारी व कर्मचारियों को अपने अपने ड्यूटी प्वाइंट पर सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिससे की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखते हुए कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। मौके पर अपर जिलाधिकारी बस्ती, क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments