Up Weather Update || पूर्वांचल समेत यूपी के 44 जिलों में अगले 24 से 36 घंटों तक छाए रहेंगे बादल || कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान
![]() |
Up Weather Update || पूर्वांचल समेत यूपी के 44 जिलों में अगले 24 से 36 घंटों तक छाए रहेंगे बादल || कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान |
Up Weather Update || Basti News || उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय होने के साथ बारिश कर रहा है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव की स्थिति देखने को मिल रही है। प्रयागराज, वाराणसी समेत गंगा, यमुना और सरयू नदी के किनारों पर बसे जिलों में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। वहीं, पूर्वांचल के जिलों में भी विगत दो दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। सोमवार को पूर्वांचल के कई जिलों में सुबह से ही कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश देखने को मिल रही है। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि अगले 24 से 36 घंटे तक उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में बारिश होती रहेगी।
4 जिलों में भारी, 40 जिलों में सामान्य वर्षा का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोंडा, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि आने वाले 24 से 36 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम ऐसे ही बना रह सकता है।
तापमान में गिरावट से उमस भरी गर्मी से राहत
विगत दो-तीन दिनों से उत्तर प्रदेश समेत पूर्वांचल के कई जिलों में हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते उमस भरी गर्मी से फिलहाल लोगों को राहत मिल गई है। हालांकि यह स्थिति तब तक बनी रह सकती है जब तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और रिमझिम फुहारे पड़ती रहेंगी। माना जा रहा है कि बादलों के छटने के बाद धूप निकलने पर उमस एक बार फिर सता सकती है। फिलहाल अभी अगले दो से तीन दिनों तक मौसम का रुख कुछ इसी तरह के रहने की उम्मीद जताए जाने से यह संतोष की बात है कि अभी फिलहाल गर्मी से राहत की स्थिति बरकरार रहेगी।
0 Comments