Comments

6/recent/ticker-posts

आज का राशिफल: 30 सितंबर 2023, जानिए कैसा होगा आज का दिन

जानिए 30 सितंबर दिन शनिवार का राशिफल पंडित देवस्य मिश्रा से। हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे आपके राशियों के अनुसार 
pandit-mishra

मेष: पराक्रम रंग लाएगा। भाई-बहन-मित्रों का साथ होगा। उर्जा का संचार होगा। व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ: धनागमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य सुधार की ओर है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। निवेश अभी न करें। गणेश जी की वंदना करें।

मिथुन: ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थिति बनी रहेगी। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से बहुत अच्‍छी स्थिति है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

कर्क: मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम महसूस करेंगे आप। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति लगभग ठीक रहेगी। हरी वस्‍तु का दान करें। बजरंग बली की अराधना करें।

सिंह: मन प्रसन्‍न रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। यात्रा की स्थिति लाभप्रद रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार बहत बढ़िया है। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या: शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यापार में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। व्‍यापार में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थ्‍िाति अच्‍छी होगी। भगवान गणेश की अराधना करें।

तुला: परिस्थितियों में सुधार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। प्रेम की स्थिति ठीक है। भाग्‍य पर कम भरोसा इन दिनों रहेगा। मेहनत ज्‍यादा करनी पड़ेगी लेकिन रिजल्‍ट मिलेगा। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।

वृश्चिक: बस एक दिन और जोखिम है। बचकर पार करें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। किसी मवेशी को हरा चारा खिलाना बहुत लाभप्रद रहेगा।

धनु: शादी तय हो सकती है। व्‍यक्तिगत जीवन की परेशानियों, जीवन साथी के साथ अनबन की स्थिति में सुधार होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दे। प्रेम, व्‍यापार बढ़िया चल रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मकर: बौद्ध‍िक स्थितियां अच्‍छी होंगी। परिस्थितियों को अनुकूल बना लेंगे आप। शत्रु भी मित्र बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा डिस्‍टर्बिंग रहेगा। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। हरी वस्‍तु पास रखें।

कुंभ: बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान देने की जरूरत है। मन भावुक बना रहेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। स्‍वास्‍थ्य को लेकर थोड़ा खिन्‍न हो सकते हैं। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन: गृहकलह से बचें। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-व्‍यापार की स्थ्‍िाति अच्‍छी है। भगवान गणेश की अराधना करें।

संपर्क करें #ज्योतिष केंद्र # ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली #परामर्श और उपाय जानने हेतु।

 #पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश

सम्पर्क सूत्र-

9628203064 8948895542 7565092000

Click Here👎

👉Tech Gyan: दो पहिया वाहन से जुड़े इन टिप्स को करें फॉलो, उम्र भी होगी लंबी और बेहतर होगा माइलेज

👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज

👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर

Post a Comment

0 Comments