Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: दूसरी किस्त मिली, फिर भी पीएम आवास अधूरा, ऐसे पांच सौ लाभार्थियों को प्रशासन भेज रहा नोटिस

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लगभग 500 लाभार्थी समय बीतने के बाद भी आवास निर्माण पूरा करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। लगभग 13500 लाभार्थियों को आवास की दूसरी किस्त दे दी गई है। कुल 14447 आवास निर्माणाधीन हैं।
dm-basti-awas

बस्ती (यूपी)। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवास की दूसरी किस्त पाने के बावजूद निर्माण पूरा न करने वाले लाभार्थियों को धनराशि वसूली की नोटिस जारी करने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने निर्देश दिया है। ऐसे पांच सौ लाभार्थियों को प्रशासन ने चिन्हित किया है।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि ऐसे लगभग 500 लाभार्थी समय बीतने के बाद भी आवास निर्माण पूरा करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। लगभग 13500 लाभार्थियों को आवास की दूसरी किस्त दे दी गई है। कुल 14447 आवास निर्माणाधीन हैं।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि प्रथम किस्त की अदायगी करने वाले वेंडर्स को दूसरी किस्त का 20000 रुपये दिलवाया जाए। इसी प्रकार दूसरी किस्त की धनराशि ब्याज सहित जमा करने वाले वेंडर्स को तीसरी किस्त 50000 रुपये ऋण दिलवाया जाए। सभी नगर पंचायत में इसका अभियान संचालित किया जाए। उन्होंने ऋण प्राप्त करने वाले वेंडर्स को डिजिटल पेमेंट का प्रशिक्षण दिलवाने का भी निर्देश दिया है।

नगर पालिका एवं नगर पंचायत के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि 15 दिन के भीतर पूर्ण कार्यों का शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करें। जनवरी 2023 से संचालित निर्माण कार्य अभी भी लंबित चल रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया तथा 15 दिन के अंदर सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया है कि किसी भी नगर पालिका या नगर पंचायत में गोवंशीय पशु खुले में ना घूमें तथा इन्हें निकट के गौशाला में सुरक्षित किया जाए।

नगरी क्षेत्र के गौशालाओं की जिम्मेदारी उन्होंने संबंधित ईओ तथा पशु चिकित्सा अधिकारी को सौंपते हुए गौशाला का नियमित संयुक्त निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने गणेशपुर बनकटी, कप्तानगंज, मुंडेरवा, नगर बाजार में गौशाला निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है। 

बैठक में एडीएम कमलेश चंद, एसडीम रुधौली जीके झा, ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी तथा अन्य नगर पंचायत के ईओ उपस्थित रहे।

Click Here👎

👉Basti News: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज, चार अक्तूबर को आएंगे बस्ती

👉Mahatma Gandhi: आज से 102 साल पहले बस्ती में पड़े थे राष्ट्रपिता के कदम

👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर

Post a Comment

0 Comments