उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की दक्षिण दरवाजा से स्टेशन रोड और रोडवेज से मालवीय रोड होते हुए फौवारा चौराहे तक की सड़क बनने की उम्मीद अब साकार होने वाली है।
बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की दो सड़कों दक्षिण दरवाजा से स्टेशन रोड और रोडवेज से फौवारा चौराहे तक मालवीय रोड कई वर्षों से जर्जर हालत में है। लेकिन, अब इस सड़क के निर्माण की उम्मीद साकार होने वाली है।
जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया की इन दोनों सड़कों के निर्माण का अनुमोदन शासन से प्राप्त हो गया है। जल्द ही सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन दोनों सड़कों का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया है कि स्टेशन रोड से दक्षिण दरवाजा, दक्षिण दरवाजा से मालवीय रोड होते हुए फौवारा चौराहा, कलेक्ट्रेट तक की सड़क बनने का अनुमोदन शासन से प्राप्त हो गया है।
Click Here👎
👉Basti News: समाज एवं जिले की खुशहाली के लिए रचनात्मक योगदान करे प्रबुद्ध वर्ग: मुख्यमंत्री
👉Basti News: भूमि विवादों का समय से करें निस्तारण, घटना होने पर तय होगी जवाबदेही: सीएम
👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर
0 Comments