Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: समाज एवं जिले की खुशहाली के लिए वे रचनात्मक योगदान करे प्रबुद्ध वर्ग: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निजी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क विकसित करने वाले उद्यमियों को शासन द्वारा पूर्ण सहायता दी जाएगी। ऋण प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू साईन करने वाले उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जा रहा है।
basti-cm-6

बस्ती (यूपी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस सभागार में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों से भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी से अपील किया कि समाज एवं जिले की खुशहाली के लिए वे रचनात्मक योगदान करते रहें।

सीएम ने केले की खेतों को बढ़ावा देने के लिए तथा कम्पोष्ट खाद के उत्पाद पर बल दिया। कहा कि निजी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क विकसित करने वाले उद्यमियों को शासन द्वारा पूर्ण सहायता दी जाएगी। ऋण प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू साईन करने वाले उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जा रहा है। शीघ्र ही ग्राउण्ड सेरेमनी कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा जनप्रतिनधियों को निर्देशित किया गया है कि वह माह में एक बार उद्यमियों के साथ बैठक करके प्राथमिकता पर उनकी समस्याओं पर निस्तारण कराएं। सीएम ने चिकित्सा क्षेत्र में आयुर्वेद को बढ़ावा देने पर बल दिया। सीएम ने बस्ती में ग्रामीण पर्यटन के संचालन पर संतोष व्यक्त किया तथा निर्देशित किया कि वहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। राज्य सरकार द्वारा संचालित पर्यटन नीति 2022 में ग्रामीण पर्यटन को बढावा देने के लिए विशेष योजना बनाई गई है। 

इस अवसर पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरधा तथा वस्त्रोद्योग/जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश संचान, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, एमएलसी सुभाष यदुवंश, विधायक अजय सिंह, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, साहित्यकार अष्टभुजा शुक्ला, रामनरेश सिंह मंजुल, विनोद उपाध्याय, ऊषा किरन शुक्ला, अधिवक्ता गौरी शंकर पाण्डेय, जंगबहादुर सिंह, उद्यमी अशोक सिंह, ज्ञान प्रताप सिंह, परवेज, मनोज कुमार कसौधन, सुधीर जायसवाल, प्रवीण सिंह लाट, अनिल सिंह रैकवार, अखिलेश दुबे, शिक्षा क्षेत्र से डा. अभय प्रताप सिंह, योगेश शुक्ला, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार पाण्डेय, श्रीमती अंशु सिंह, प्रशांत पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा, अंकुर वर्मा, चिकित्सा क्षेत्र से डा. अनिल श्रीवास्तव, डा. सुहेल, डा. राकेश सिंह, डा. सत्येन्द्र राय, डा. वीरेन्द्र त्रिपाठी, डा. रासिद, व्यापारी कमल सेन, स्कन्द गिरीत्रा, शैलेन्द्र सिंह, मनीष अग्रवाल, राजेश वर्मा, अखिलेश दुबे, प्रगतिशील किसान राममूर्ति मिश्रा, बृजेन्द्र बहादुर पाल, अवधेश पाण्डेय, रामपूरन चौधरी ग्रामीण पर्यटन क्षेत्र से शैलेन्द्र सिंह एवं पूॅजा सिंह उपस्थित रहे। 

Click Here👎

👉Basti News: भूमि विवादों का समय से करें निस्तारण, घटना होने पर तय होगी जवाबदेही: सीएम

👉Sikkim News: सिक्किम में बादल फटने से अचानक आई बाढ़, NH 10 का हिस्सा भी बहा, 23 जवान लापता

👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर

Post a Comment

0 Comments