Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अधिकारियों की साफ-सफाई, आमजन को दिलाई स्वच्छता की शपथ

‘स्वच्छता ही सेवा’, कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत पैड़ा खरहरा, विकास खंड साउंघाट स्थित शहीद स्थल पर नीना शर्मा, निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासनिक एवं प्रबंधन अकादमी, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत एक घंटे साफ-सफाई कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
basti-news

बस्ती (यूपी)। ‘स्वच्छता ही सेवा’, कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत पैड़ा खरहरा, विकास खंड साउंघाट स्थित शहीद स्थल पर नीना शर्मा, निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासनिक एवं प्रबंधन अकादमी, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत एक घंटे साफ-सफाई कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाते हुए जागरूक किया गया। इस दौरान नीना शर्मा, निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासनिक एवं प्रबंधन अकादमी द्वारा शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण भी किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम 75 जनपदों में आयोजित हुआ है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने आसपास व घर की साफ-सफाई करते हुए बीमारियों से बचना है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को करने से कोई छोटा-बड़ा नहीं होता। उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता के साथ-साथ देश की आजादी में भी अमूल्य योगदान दिया है।

कार्यक्रम के उपरान्त नीना शर्मा, निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासनिक एवं प्रबंधन अकादमी, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी द्वारा ग्राम पंचायत खैरा में  साफ-सफाई का कार्य किया गया व आम जनमानस से मिलकर स्वच्छता बनाये रखने के लिए अपील की गई।

इस दौरान उपजिलाधिकारी रुधौली गिरीश कुमार झा, हर्रैया गुलाब चन्द, जिला विकास अधिकारी निर्मल कुमार द्विवेदी, डीपीआरओ रतन कुमार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Click Here👎

👉Mahatma Gandhi: आज से 102 साल पहले बस्ती में पड़े थे राष्ट्रपिता के कदम

👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज

👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर

Post a Comment

0 Comments