Comments

6/recent/ticker-posts

ये हैं भारत के अजीबो गरीब नाम वाले रेलवे स्टेशन, किसी का सहेली तो किसी का लौंडा

ये हैं भारत के अजीबो गरीब नाम वाले रेलवे स्टेशन, किसी का सहेली तो किसी का लौंडा

Indian Railways Stations With Funny Names: रेलवे भारत की लाइफ लाइन है। अब तो यह वंदे भारत और नमो भारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन तक का सफर तय कर पूरे देश को गौरव का अहसास करा रही है। इन ट्रेनों में सफर के दौरान तमाम ऐसे रेलवे स्टेशन पड़ते होंगे, जिनके नाम आपको गुदगुदाते होंगे। मगर अभी भी आप कई ऐसे रेलवे स्टेशन के नाम नहीं जानते होंगे, जो वाकई में अजीबोगरीब हैं। इन नामों को कब, क्यों और कैसे रखा गया, इस पचड़े में पड़ने के बजाय चलिए ऐसे रेलवे स्टेशनों के नामों के बारे में जानते हैं। जिसे सुनकर आप निश्चित तौर पर हंसे बिना नहीं रह पाएंगे।

सहेली से लेकर काला बकरा, लौंडा तक ऐसे हैं नाम

तो चलिए उत्तर प्रदेश से ही अजीबोगरीब रेलवे स्टेशनों का सफर शुरू करते हैं। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक रेलवे स्टेशन है, जिसका नाम फंफूद है। वहीं, पंजाब में एक रेलवे स्टेशन का नाम काला बकरा है। मुंबई उपनगरीय रेलवे नेटवर्क की सेंट्रल लाइन पर ऐसे ही एक रेलवे स्टेशन का नाम 'टिटवाला रेलवे स्टेशन' है। यह स्टेशन कल्याण और कसारा के बीच के रेलमार्ग पर है। ऐसे ही कोलकाता में एक रेलवे स्टेशन का नाम कामागाटा मारू बज बज है। इसी तरह का एक अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन राजस्थान में है जिसका नाम है ओडानिया चाचा है। राजस्थान में ही एक अन्य रेलवे स्टेशन है जिसका नाम नाना है। महाराष्ट्र के नागपुर में तो एक रेलवे स्टेशन का नाम सहेली है। हरियाणा में एक रेलवे स्टेशन का नाम ही दिवाना है। राजस्थान में सबसे ज्यादा अजीबो गरीब रेलवे स्टेशन है। यहां एक अन्य रेलवे स्टेशन है जिसका नाम मोरी बैडा है। इसके अलावा कर्नाटक में एक रेलवे स्टेशन का नाम लौंडा जंक्शन है।

अक्सर वायरल होती रहती हैं इन रेलवे स्टेशनों की तस्वीरें

देशी हों या विदेशी, सैलानी जब इन जगहों से गुजरते हैं, तो इन रेलवे स्टेशनों का नाम पढ़कर बिना हंसे नहीं रह पाते हैं। या फिर आश्चर्य होता है कि इन रेलवे स्टेशनों का नाम आखिर कैसे रखा गया होगा। इसी वजह से टूरिस्टों की उत्सुकता बढ़ती है और आपको भी इन रेलवे स्टेशनों के बारे में जरूर जानना चाहिए। घुमक्कड़ों के बीच यह सभी रेलवे स्टेशन हमेशा चर्चा में रहते हैं, क्योंकि इन्हें फनी रेलवे स्टेशन भी कहा जाता है।

Post a Comment

0 Comments