![]() |
यूपी का मौसम || पूर्वांचल के इस जिले में दूसरे दिन लगातार खिली धूप || कुछ घंटों में शुरू हो सकती है बारिश |
Up Weather Update || Basti Weather Update Today || समूचे उत्तर भारत के तमाम जिलों में इस समय मानसून की बारिश जमकर हो रही है। जहां बारिश हो रही है, वहां लोगों को गर्मी और उमस भरी गर्मी से फौरी तौर पर राहत मिल गई है। लेकिन, उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में इन दिनों बारिश की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। पूर्वांचल के बस्ती जिले में बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी धूप खिली। हालांकि सुबह से लेकर शाम तक बादलों की आवाजाही लगी रही, लेकिन बारिश का कहीं नामोनिशान नहीं रहा। हालांकि छिटपुट इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन उसकी वजह से उमस और भी बढ़ गई। ऐसे में दिन के तापमान में वृद्धि होने के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होने की आशंका बढ़ गई है।
बस्ती में दूसरे दिन भी खिली धूप
जून के आखिरी सप्ताह से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मानसूनी बारिश जमकर हुई। कई घंटों की बरसात के चलते मौसम खुशनुमा हो गया। उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई। लेकिन, मंगलवार शाम के बाद बस्ती जिले में बारिश कम होने लगी है। बस्ती जिले में बुधवार को पूरे दिन धूप खिली रही। वहीं, बृहस्पतिवार को भी सुबह भगवान भास्कर के दर्शन हुए। हालांकि आसमान में बादलों की मौजूदगी छिटपुट दिख तो रही है। लेकिन अभी बारिश की स्थिति नहीं बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटे में बस्ती व आसपास के जिलों में बारिश की संभावना बन सकती। ऐसे में अगर बारिश होती है, तो एक बार फिर लोगों को उमस गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद बढ़ जाएगी।
बिजली कड़कने की संभावना अधिक
उत्तर भारत में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। बारिश के साथ बिजली कड़कने की भी स्थितियां बन रही हैं। वहीं, वज्रपात के चलते कई जिलों में जनहानि की भी खबरें आ रही है। ऐसे में बारिश के समय अगर बिजली कड़कने की संभावना बन रही है, या बिजली कड़कते दिखे तो बेहतर यही होगा कि उस समय यात्रा करने से बचें। बस्ती जिले में ही पिछले दिनों बिजली गिरने से पांच लोग जख्मी हो गए थे। ऐसे में बारिश के समय बाहर निकलना या खेतों में काम करना हानिकारक साबित हो सकता है। बारिश हो रही है तो बारिश के थमने के बाद ही घर से बाहर निकलें।
0 Comments