![]() |
यूपी के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट || पूर्वांचल में बदला मौसम || अगले कुछ घंटों में होगी झमाझम बारिश |
Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || Heavy Rain Alert In 40 District || उत्तर प्रदेश के 40 जिलों के लिए भारतीय मौसम विभाग ने भारी बारिश का इलाज जारी किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले कुछ घंटों में उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो सकता है। उत्तर प्रदेश के जिन 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उसमें पूर्वांचल के एक दर्जन से अधिक जिले शामिल हैं। बता दें कि पूर्वांचल के कई जिलों में बुधवार को धूप खिली थी। बृहस्पतिवार की सुबह भी धूप खिली, जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी ने लोगों को एक बार फिर से बेहाल कर दिया।
यूपी के इन 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में अगले तीन से चार दिन तक रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है। वहीं, जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, उनमें चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, हमीरपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ में वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बस्ती में बूंदाबांदी से बढ़ गई उमस
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बृहस्पतिवार को दोपहर में मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में घने काले बादल छा गए। तेज हवाएं भी चलीं और 10 से 15 मिनट के लिए बारिश भी हुई। लेकिन, पानी का लहरा आने के बाद उमस और भी बढ़ गई। बता दें कि बस्ती में बुधवार को भी तेज धूप खिली थी। हालांकि सुबह से शाम तक बादलों की आवाजाही बनी रही। लेकिन बारिश की एक बूंद भी नहीं पड़ने से लोग गर्मी से बेहाल नजर आए। हालांकि रात 9 बजे के बाद ठंडी हवाएं चलनी शुरू हुई। जिसकी वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिली। लेकिन बृहस्पतिवार की सुबह फिर से धूप खिली। लेकिन दोपहर के बाद हुई बूंदाबांदी से मौसम में आद्रता फिर से बढ़ गई। जो उमस बढ़ने का कारण बन गई।
यूपी में अगले कुछ घंटों में शुरू हो सकती है बारिश
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ घंटे में हल्की से सामान्य और सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है। बारिश के दौरान वज्रपात यानी बिजली कड़कने की भी संभावना मौसम विभाग ने जारी की है। वहीं, बारिश के दौरान घरों से बाहर निकलने वालों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है कि बिजली कड़कने के दौरान सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। बारिश के समय पेड़ों के नीचे न खड़े रहें। खेतों में अगर धान की रोपाई कर रहे हैं तो रुक जाएं।
0 Comments