![]() |
Delhi-Dehradun Expressway || देहरादून के लिए अब दिल्ली दूर नहीं || ढाई घंटे में पूरा होगा सफर || है ना अच्छी खबर |
Delhi-Dehradun Expressway || किसी भी देश के लिए वहां की सड़कें लाइफ लाइन होती हैं। अगर सड़क बेहतर हैं, तो आर्थिक विकास भी बेहतर स्थिति में नजर आता है। वहीं देसी विदेशी पर्यटकों का आवागमन भी निर्बाध तरीके से होता है। जिसका असर स्थानीय लोगों की आर्थिकी पर पड़ता है। ऐसे में जब देश में तमाम जगहों पर एक्सप्रेस वे बना रहे हों तो दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का जिक्र न हो, यह कैसे हो सकता है। तो आपको बता दें कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण इस समय प्रगति पर है। एक्सप्रेसवे के कई हिस्सों पर काम चल रहा है। इसके आने वाले एक साल में पूरा होने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
महज ढाई घंटे में होगा दिल्ली से देहरादून तक का सफर
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर बेहद आसान हो जाएगा। मौजूदा समय में दिल्ली से देहरादून तक का सफर तय करने में अमूमन 5 से 6 घंटे लग ही जाते हैं। वहीं, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद इस सफर को महज ढाई से 3 घंटे के भीतर पूरा किया जा सकता है। यहां यह भी बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली से देहरादून की दूरी करीब 235 किलोमीटर है। जब दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे बनकर पूरा हो जाएगा। तब यह दूरी 25 किलोमीटर घटकर 210 किलोमीटर रह जाएगी। लेकिन, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरने के लिए आपको अभी कम से कम 1 साल का इंतजार करना पड़ सकता है।
दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर का है हिस्सा
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर का हिस्सा है। सूत्रों की मानें तो इस कॉरिडोर का निर्माण अगस्त 2024 में पूरा हो जाना चाहिए था। लेकिन, अभी इसके कुछ हिस्सों पर काम चल रहा है। ऐसे में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए अभी कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि अधिकारियों का प्रयास है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण जल्दी से जल्दी पूरा हो जाए। जिससे दिल्ली से देहरादून और देहरादून से दिल्ली तक का सफर लोगों के लिए आसान हो जाए।
चार फेज में हो रहा है एक्सप्रेस वे का निर्माण
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बागपत इकाई की ओर से किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से देहरादून से दिल्ली तक का सफर केवल ढाई घंटे में पूरा किया जा सकता है। जिसके लिए अभी कम से कम 6 घंटे का वक्त लग जाता है। वहीं, दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर से दिल्ली उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को सीधा लाभ मिलेगा। इससे गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, हरिद्वार और देहरादून के रास्ते एक्सप्रेसवे और इकोनामिक कॉरिडोर होकर गुजरेगा। बागपत से लेकर सहारनपुर जनपद तक इकोनामिक कॉरिडोर का निर्माण चार फेज में चल रहा है।
0 Comments