![]() |
Basti News || 30 व 31 अगस्त को शहरी क्षेत्र के 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी |
Basti News || पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्र के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। बृहस्पतिवार देर शाम अपर जिला अधिकारी प्रतिपाल चौहान की ओर से अवकाश के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया।
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 30 तथा 31 अगस्त को बस्ती शहर के 12 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों एवं अन्य लोगों के आवागमन बढ़ने एवं यातायात की सुगमता को बनाए रखने के दृष्टिगत दिनांक 30 एवं 31 अगस्त 2024 को बस्ती नगर क्षेत्र में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्ड के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्व वित्त पोषित, सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालय बंद रहेंगे।
0 Comments