Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती शहर के इन इलाकों में 30 को 5 घंटे गुल रहेगी बिजली

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
basti-news-power-cut-for-5-hours-these-areas-basti-city
Basti News || बस्ती शहर के इन इलाकों में 30 को 5 घंटे गुल रहेगी बिजली

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से विद्युत उपभोक्ताओं से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती शहर में आवास विकास फीडर से जुड़े क्षेत्र में 30 अगस्त यानी शुक्रवार को 5 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यूपीपीसीएल की ओर से बताया गया है कि शुक्रवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यूपीपीसीएल के अधिकारियों की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने के समय को देखते हुए जरूरी काम निपटा लें।

इसलिए बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

यूपीपीसीएल के अधिकारियों की ओर से बताया गया की बस्ती शहर में 33 /11 विद्युत उपकेंद्र गांधीनगर से पोषित 11 केवी आवास विकास, एसबीआई और कचहरी से संबंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसमें फव्वारा चौराहा, कटरा और कंपनी बाग क्षेत्र शामिल हैं। इस दौरान सड़क चौड़ीकरण को लेकर विद्युत तारों को बदलने का काम किया जाएगा।

समय से निपटा लें जरूरी काम

यूपीपीसीएल के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि प्रभावित इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसी स्थिति में सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है कि विद्युत कटौती के समय को देखते हुए समय से पहले अपने सभी जरूरी काम निपटा लें। पानी आदि का इंतजाम कर लें। ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के दौरान किसी तरह की सुविधा का सामना न करना पड़े।

Post a Comment

0 Comments