Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती शहर के इन इलाकों में करीब पांच घंटे गुल रहेगी बिजली || बिजली कटौती का शेड्यूल देख निपटा लें जरूरी काम

basti-news-electricity-cut-off-for-about-five-hours-these-areas-basti-city-check-schedule-power-cuts-complete-your-important-work
Basti News || बस्ती शहर के इन इलाकों में करीब पांच घंटे गुल रहेगी बिजली || बिजली कटौती का शेड्यूल देख निपटा लें जरूरी काम

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बिजली उपभोक्ताओं के लिए हम खबर सामने आ रही है। दरअसल बिजली विभाग की ओर से घोषणा की गई है कि शुक्रवार यानी 16 मई 2025 को बस्ती शहर के कुछ इलाकों में करीब 5:15 घंटे बिजली कटौती रहेगी। बिजली कटौती की वजह एबी केबल बदलने को बताया जा रहा है। ऐसे में बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वह बिजली कटौती का शेड्यूल देखकर अपने जरूरी काम निपटा लें। ताकि गर्मी के इस मौसम में पानी आदि की समस्या न होने पाए।

इसे भी पढ़ें...

यूपी में प्रचंड गर्मी से हर कोई बेहाल || जल्द बदलेगा मौसम || आईएमडी ने इस दिन से जताई गरज चमक के बारिश की संभावना

इन इलाकों में होगा पॉवर कट

बस्ती शहर के मालवीय रोड स्थित 33 केवी से पोषित 11 केवी रौताता चौराहा फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके चलते रौता चौराहा 400 केवीए, 250 केवीए ब्लॉक रोड, 400 केवीए कोल्ड स्टोरेज, 400 केवीए मद्धेशिया आटा चक्की, 100 केवीए न्यू कॉलोनी बैरिहवां, 400 केवीए फॉरेस्ट ऑफिस के आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसे भी पढ़ें...

Basti News || बस्ती नगर पालिका की अनूठी पहल || एक फोन कॉल पर मिलेगा समस्या का समाधान || जारी किया टोल फ्री नम्बर

इतने बजे तक शुरू होगी बिजली कटौती

बिजली विभाग की ओर से बताया गया है कि बिजली कटौती 16-05-2025 को सुबह 9.39 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। इस दौरान फीडर पर आरडीडीएस (RDSS) के द्वारा एबी (AB) केबल बदलने का काम होगा। कार्य के पूर्ण होने के उपरांत निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी। उपभोक्ताओं से निवेदन है कि समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर लें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments