![]() |
यूपी में प्रचंड गर्मी से हर कोई बेहाल || जल्द बदलेगा मौसम || आईएमडी ने इस दिन से जताई गरज चमक के बारिश की संभावना |
UP Rain Weather Update || उत्तर प्रदेश समेत समूचे उत्तर भारत में भीषण गर्मी से आम जनमानस बेहाल है। सुबह 8 बजे से ही धूप इतनी तेज से झुलसाने लग रही है कि घर से निकलना मुश्किल हो जा रहा है। दोपहर में सड़के सूनी हो जा रही है। बहुत आवश्यक होने पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं। ऐसे में अब अगर भीषण गर्मी से किसी को राहत मिलने की उम्मीद नजर आ रही है तो वह है मानसून के दस्तक देने की। हालांकि मौसम विभाग की ओर से इस बार संभावना जताई गई है कि मानसून अपने निर्धारित समय से तीन-चार दिन पहले ही केरल में दस्तक दे सकता है। इसका असर जल्द ही उत्तर भारत में भी देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई है कि अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
18 से 21 मई के बीच बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी साझा की गई है कि उत्तर प्रदेश समेत आसपास के कई राज्यों में 18 से 21 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बन रही है। इस दौरान कुछ राज्यों में आंधी तूफान भी आने की संभावना नजर आ रही है। अगर ऐसा होता है तो कुछ दिनों के लिए ही सही लेकिन तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज होने से गर्मी से फौरी तौर पर राहत मिलने की उम्मीद रहेगी। बताया जा रहा है कि इसका असर पूर्वोत्तर भारत के अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भी अगले चार-पांच दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना बन रही है। वहीं दक्षिण भारत में भी अगले 5 दिनों के दौरान बारिश और आंधी तूफान की संभावना जताई गई है। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु व केरल में भी अगले तीन दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना रहेगी।
इसे भी पढ़ें...
गर्मी में बाहर जाते समय बरतें सावधानी
इन दिनों पारा 40 डिग्री से 42 डिग्री के आसपास बना हुआ है। ऐसे में दिन के समय गर्मी का एहसास झुलसाने वाला बना हुआ है। ऐसे वक्त में अगर दोपहर के वक्त घर से बाहर निकालने की स्थिति बन रही है तो इस बात का ख्याल जरूर रखें कि शरीर में पानी की कमी न होने पाए। धूप में निकलने से पहले एक गिलास पानी जरूर पी लें। इससे धूप लगने की संभावना कम हो जाएगी। अगर धूप में पैदल जा रहे हैं तो छतरी आदि का भी इस्तेमाल बेहतर रहेगा।
0 Comments