![]() |
Up News || वन विभाग की टीम ने पकड़ा एक और भेड़िया || बाकी की तलाश जारी |
Up News || उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आतंक का पर्याय बने भेड़ियों की दहशत के बीच वन विभाग की टीम में एक और भेड़िए को दबोच लिया। इस तरह अब तक चार भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। बाकी के दो भेड़ियों की तलाश जारी है। बहराइच में वन विभाग की कुल 25 टीम इस समय 24 घंटे आदमखोर हो चुके भेड़ियों की तलाश कर रही है। वहीं, गांव में अब लोगों के चेहरे पर थोड़ा सुकून दिखने लगा है।
लगातार चल रहा है सर्च ऑपरेशन
वहीं, जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की सुबह तक आदमखोर हो चुके एक और भेड़िए को पकड़ लिया गया। जबकि दो भेड़िए अभी झाड़ियों और खेतों में छिपे हुए हैं। उनकी तलाश में वन विभाग की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चल रही है। बता दें कि महसी के सिसैया में वन विभाग की टीम ने आदमखोर भेड़िया को जाल लगाकर पकड़ा है। वन विभाग की ओर से लोगों को मौके पर लोगों को जाने से रोका जा रहा है। क्योंकि, अभी दो और भेड़ियों की तलाश की जा रही है।
बहराइच के 35 गांव में भय का माहौल
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पिछले कई दिनों से आदमखोर भेड़ियों का खौफ जारी है। आदमखोर भेड़ियों ने अब तक नौ लोगों की जान ले ली है। जिनमें 8 बच्चे और एक महिला शामिल हैं। बृहस्पतिवार की सुबह जब एक और आदमखोर भेड़िए को पिंजरे में कैद किया गया, तो लोगों के चेहरे पर थोड़ा सुकून देखने को मिला। वहीं, लोग रात भर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं और अपने परिवार की रक्षा कर रहे हैं। वहीं, वन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से उन घरों में दरवाजे भी लगवाए जा रहे हैं। जिनके घरों में अभी तक दरवाजे नहीं लगे हैं। जिला प्रशासन की ओर से बच्चों को घर के बाहर अकेला न भेजने की सलाह दी गई है।
0 Comments