Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || पत्रकार हितों पर विमर्श || आईसीओपी के पदाधिकारी घोषित

Basti News || पत्रकार हितों पर विमर्श || आईसीओपी के पदाधिकारी घोषित

basti-news-discussion-journalist-interests-icop-office-bearers-announced
Basti News || पत्रकार हितों पर विमर्श || आईसीओपी के पदाधिकारी घोषित

Basti News || इण्डियन काउन्सिल ऑफ प्रेस ‘आईसीओपी’ पत्रकार संगठन की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि देश और प्रदेश का पत्रकारिता और पत्रकारिता कठिन दौर से गुजर रही है। ऐसे में पत्रकार संगठनों की भूमिका और बढ जाती है। कहा कि आईसीओपी निरन्तर पत्रकार हितों के लिये अपना संघर्ष जारी रखे हुये हैं। परस्पर सहयोग से ही पत्रकारिता और पत्रकारिता मजबूत रह सकेगी।

जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद मिश्र ने आईसीओपी जिला पदाधिकारियों की घोषणा किया। इसमें विजय प्रकाश मिश्र, चित्रसेन पाण्डेय उपाध्यक्ष, तबरेज खान रणजीत उपाध्याय, राजकुमार पाण्डेय, विश्वपति वर्मा सौरभ महासचिव, वृजबासीलाल शुक्ल, मनोज कुमार सिंह, सौरभ कुमार मिश्र, राहिल खान सचिव, साहिन कुरेशी उप सचिव घोषित किये गये। सन्तोष कुमार पाण्डेय, शशि कुमार पाण्डेय, सरोज देवी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। कार्यक्रम में अनेक पत्रकार और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments