ओपीएस की मांग को लेकर मानसून सत्र में संसद का घेराव करेंगे शिक्षक-कर्मचारी संघ: संजय द्विवेदी
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
- संगठन की मजबूती के लिए 31 जुलाई तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक मौलाना आजाद इंटर कालेज पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश राम व संचालन जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने किया। मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है, हम संघर्षों के दम पर लेकर रहेंगे। पुरानी पेंशन बहाली मंच के नेतृत्व में संसद के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन करने व संसद कुच का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें बस्ती मंडल से सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। तदर्थ शिक्षकों को विनियमित कराने व बकाया वेतन भुगतान का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। वार्षिक सदस्य्ता का शुल्क 31 जुलाई तक जमा किया जाएगा। जिलाध्यक्ष महेश राम ने कहा कि मूल्याकन के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान कराने के लिए बजट एलाट कर दिया जिसके भुगतान का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षक समस्याओं को लेकर जुलाई माह में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।
जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने कहा कि निघुरी, बेलहर, सिहटीकर, सहित 8 विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन भुगतान नही हो पाया है, जो ठीक नहीं है। हम शिक्षक समस्याओं का संग्रह कर रहे हैं, जिसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया जायेगा। चयन वेतन मान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति, स्थानांतरण आदि के लंबित प्रकारणों का निस्तारण कराया जायेगा।
इस दौरान विनोद चौरसिया, अब्दुल मुद्दसीर खान, श्याम करन भारती, विजय यादव, विंध्याचल सिंह, पुनीत कुमार त्रिपाठी, मोहम्मद आफ़ताब आलम अंसारी, गोपाल जी सिंह, दिनेश चंद्र वर्मा, जितेंद्र कुमार, तारकेश्वर विजय, कमर आलम, अफजल खान, मुकेश शुक्ला, जय गोविंद, जयहिंद, जय प्रकाश गौतम, मुहम्मद परवेज अख्तर, महेश्वर सिंह, संजय चौबे, अभिषेक तिवारी, अभय शंकर शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments