उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के शिक्षक डॉक्टर सर्वेष्ट मिश्र के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी तथा टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा सनबीम स्कूल वाराणसी में आयोजित हुआ कार्यक्रम। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल व सहायक शिक्षा निदेशक डॉ. एसपी त्रिपाठी ने शिक्षकों को किया सम्मानित
बस्ती (यूपी)। बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी तथा टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा बस्ती के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र के नेतृत्व में गुरुवार को सनबीम स्कूल वरुना के सभागार में जी-20 निपुण भारत मिशन शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार तथा एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2023 समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे जनपद के दुबौलिया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अभिषेक त्रिपाठी सहित प्रदेश के सभी 75 जनपद के 100 शिक्षकों को एडूलीडर्स अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।
बस्ती के दुबौलिया ब्लॉक में कार्यरत प्राथमिक विद्यालय देवरागंगबरार के सहायक अध्यापक अभिषेक त्रिपाठी अपने नवाचारों व निपुण भारत मिशन के अंतर्गत अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए जाने जाते हैं। उनके उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए राज्य स्तर पर उनका चयन किया गया और इस कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक डॉक्टर एसपी त्रिपाठी, बीएसए अरविंद पाठक, प्राचार्य डायट आजमगढ़ मनीराम सिंह, अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि शिक्षकों द्वारा बच्चों को निपुण बनाने के लिए नवाचारों का प्रयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वह खुद प्राइमरी स्कूल के छात्र रहे हैं और उस दौरान काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वह बच्चों को निपुण बनाने के लिए सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों में सहभागी बने। कार्यक्रम में उन्होंने शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रस्तुतीकरण को देखा और उनके प्रयासों को सराहा। उन्होंने टीम एडूलीडर्स यूपी को आगे के वर्षों में थीम आधारित विषयों पर सम्मान समारोह आयोजित करने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक वाराणसी मंडल डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालयों के विकास हेतु जो शिक्षक समर्पित होकर टीम भावना से काम करते है तो उस विद्यालय की दशा और दिशा बदल जाती है। उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जुनून से जो बदलाव किया है वह समाज के लिए प्रशंसनीय है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी डॉ. अरविंद पाठक ने सभी 75 जनपद से आए 100 से अधिक शिक्षकों का स्वागत करते हुए शिक्षकों को अपने विद्यालय को निपुण बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में आजमगढ़ डायट के प्राचार्य मनीराम सिंह ने कहा कि उन्होंने शिक्षकों के उत्साहवर्धन के सुखद परिणाम देखे हैं। उन्होंने एडूलीडर्स यूपी के संयोजक सर्वेष्ट मिश्र के विद्यालय में उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए सभी के लिए कहा वह सभी के लिए अनुकरणीय है। अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। राज्य हिंदी संस्थान के प्रवक्ता डॉ. प्रदीप जायसवाल ने टीम एडूलीडर्स द्वारा संचालित कार्यक्रमों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर सर्वेष्ट मिश्र ने एडूलीडर्स यूपी द्वारा संचालित किया जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में हरदोई के रमेश कुमार, गोरखपुर के जितेंद्र गुप्ता, बदायूं के मनीष कुमार, उन्नाव के प्रदीप कुमार आदि ने अपने प्रस्तुतीकरण दिए। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी स्कन्द गुप्ता, अमित दुबे, सचिन सिंह, विनीत पवार, बृजेश गुप्ता, अजय कुमार, सुधांशु उपाध्याय, डॉ. उषा सिंह, संतोष कुमार, शिप्रा सिंह, अनिल सिंह सेंगर सहित अन्य उपस्थित रहे।
Click Here👎
👉यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी कैसे करें। How to prepare for UP Board Intermediate exam
👉यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा की तैयारी कैसे करें। How to prepare for UP Board High School Exam
👉UP News: मुख्यमंत्री ने देवरिया कांड में एसडीएम, सीओ समेत कई पर की कार्रवाई
0 Comments