Comments

6/recent/ticker-posts

Aaj ka Rashifal 19 October 2023 (Horoscope Today) आज का राशिफल 19 अक्तूबर 2023

Aaj ka Rashifal 19 October 2023 (Horoscope Today) आज का राशिफल 19 अक्तूबर 2023। जानिए 19 अक्टूबर 2023 का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके चमकते भाग्य के सितारे, बदल रहे हैं ग्रहों के योग करें मां भगवती की उपासना

राशिफल

मेष: खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। मानसिक भी बहुत सुकून नहीं रहेगा लेकिन ओवरऑल एक अच्‍छी स्थिति दिख रही है। जीवन सही दिशा में जा रहा है। शनिदेव की आराधना करते रहें।

वृषभ: शारीरिक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। प्रेम और व्‍यवसाय अच्‍छी स्थिति में आ गया है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन: स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, व्‍यवसायिक स्थिति में लाभ, प्रेम और संतान की स्थिति अभी मध्‍यम है। मां काली की आराधना करते रहें।

कर्क: भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी अच्‍छी है। भगवान विष्‍णु की आराधना करें।

सिंह: स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन प्रेम और संतान की स्थिति जो अच्‍छी नहीं चल रही थी उसमें सुधार हो गया है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या: स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी अच्‍छी होगी। एक सुखद समय कहा जाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला: विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। वे स्‍वयं नतमस्‍तक होंगे। शत्रु भी मित्र बनते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक: भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। प्रेम, संतान और स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। अच्‍छी स्थिति है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु: स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी अच्‍छी है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है। बस कलह से थोड़ा परेशान रहेंगे। केसर का तिलक लगाएं।

मकर: व्‍यापारिक स्थिति अच्‍छी हो रही है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और संतान की स्थिति भी अच्‍छी हो रही है। मां काली की आराधना करें।

कुंभ: थोड़ा उर्जावान कम महसूस करेंगे। बाकी प्रेम, व्‍यापार, संतान बहुत अच्‍छा है। निवेश करने से अभी बचें।

मीन: सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो गया है। प्रेम और व्‍यापार की अद्भुत स्थिति है। बहुत अच्‍छी स्थिति है। पीली वस्‍तु पास रखें।

संपर्क करें #ज्योतिष केंद्र # ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली #परामर्श और उपाय जानने हेतु। #पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती, उत्तर प्रदेश सम्पर्क सूत्र-9628203064, 8948895542, 7565092000

Post a Comment

0 Comments