Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: बाराबंकी के दो केला व्यापारियों की बस्ती में सड़क हादसे में मौत

basti-accident-barabanki

बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रहने वाले दो केला व्यापारियों की शुक्रवार रात बस्ती जिले में बांसी मार्ग पर सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों व्यापारी जिले के रुधौली थाना क्षेत्र से बस्ती शहर की ओर आ रहे थे। पैंड़ा में उनके बाइक की सामने से आ रही बोलेरो से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बोलेरो में सवार दंपती और उनका एक बेटा हादसे में घायल हुए हैं।

बाराबंकी जनपद के सफदरगंज थाना क्षेत्र के कैरतिमपुरवा मजरा प्यारेपुर के निवासी केला व्यापारी जगजीवन (32) अपने गांव के विभांशु (28) के साथ बाइक से बस्ती जिले के रुधौली क्षेत्र की ओर किसी काम से गए थे। वहां से दोनों रात करीब साढ़े नौ बजे लौट रहे थे। इसी दौरान वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के शहीद शिवगुलाम सिंह पैड़ा गांव के पास उनकी बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो से टकरा गई। टक्कर से बाइक सवार दोनों व्यापारी उछलकर सड़क के किनारे जा गिरे। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

उधर, बोलेरो में सवार सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र के कुनौना गांव के राजकुमार यादव (32), उनकी पत्नी संगीता (29) और दो वर्षीय बेटा आर्यन भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह लोग शुक्रवार को ही मुंबई से ट्रेन से बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। रेलवे स्टेशन से आकर बोलेरो से अपने घर जा रहे थे। हादसे की सूचना पर सीओ सिटी विनय कुमार चौहान व थानाध्यक्ष रामदेव मौके पहुंच गए। दोनों वाहन को कब्जे में लेकर घायलाें को इलाज के लिए भेज दिया। वहीं, मृत व्यापारियों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। 

Post a Comment

0 Comments