Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: बस्ती में शटरिंग में लगे मजदूर की नीचे गिरने से मौत

kanak-ram-basti


बस्ती (यूपी)। बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में पांच अक्तूबर को शटरिंग का कार्य करने के लिए आए एक श्रमिक की नीचे गिरने से मौत हो गई। ठेकेदार मृतक के शव को शाम 5:30 बजे लेकर डड़वा लगुनी घर पहुंचे। मृतक के शरीर को देख पत्नी सुधा के होश उड़ गए।

परिवार वालों ने 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर महादेवा चौकी प्रभारी मनीष जायसवाल व रखौना चौकी प्रभारी मौके पर तत्काल पहुंचे और मृतक शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक कनकराम 31 पुत्र स्वर्गीय घरभरन निवासी डड़वा लगुनी थाना लालगंज को बुधवार सुबह शटरिंग करने के लिए गए थे। ठेकेदार ने परिजनों को बताया कि शटरिंग का कार्य करते समय नीचे गिरने से कनकराम की मौके पर ही मौत हो गई।

कनकराम के दो बच्चे हैं। एक कुंज चार वर्ष का व दूसरा कुनाल दो वर्ष का बच्चा है। पत्नी सुधा व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। घर का अकेला कमाऊ सदस्य था। लालगंज थानाध्यक्ष से जानकारी करने पर बताया मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments