Basti News: साहित्य की लोकमंगल यात्रा का भव्य स्वागत

हिंदी साहित्य की लोकमंगल यात्रा मगहर में संत कबीर की निर्वाण स्थली, बस्ती में आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की जन्मस्थली और गोण्डा में गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली को मिलाकर साहित्य तीर्थ बनाने के उद्देश्य से श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा के शोध केंद्र एवं हिन्दी विभाग द्वारा की जा रही है।
basti-sahitya

बस्ती (यूपी)। हिंदी साहित्य की लोकमंगल यात्रा का शहर के बड़ेबन चौराहे पर बुधवार को वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश प्रसाद शुक्ल के नेतृत्व में लोकमंगल यात्रा के सभी सदस्यों का माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया गया।

 इस यात्रा की अगुवाई कर रहे प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि यह यात्रा मगहर में संत कबीर की निर्वाण स्थली, बस्ती में आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की जन्मस्थली और गोण्डा में गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली को मिलाकर साहित्य तीर्थ बनाने के उद्देश्य से श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा के शोध केंद्र एवं हिन्दी विभाग द्वारा की जा रही है। वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की जयंती के अवसर पर इस यात्रा का स्वागत करने का सौभाग्य मिला, यह गर्व का विषय है। कहा कि आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का हिन्दी साहित्य के मूल्यांकन में अपूर्व योगदान रहा है। यात्रा की अगुवाई कर रहे प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र की सराहना करते हुए प्रेम शंकर ओझा, विवेक कान्त पाण्डेय, मुकुंद शुक्ल, वेद प्रकाश मिश्र, कुलदीप पाण्डेय, उत्तम मिश्र आदि ने कहा कि आचार्य रामचंद्र शुक्ल, संत तुलसीदास और संत कबीर जैसे हिंदी के पुरोधाओं के सम्मान में की जा रही यह यात्रा बेहद प्रशंसनीय है। कहा कि हिंदी के इन पुरोधाओं का भारतीय समाज हमेशा ऋणी रहेगा।

Click Here👎

👉Mahatma Gandhi: आज से 102 साल पहले बस्ती में पड़े थे राष्ट्रपिता के कदम

👉Sikkim News: सिक्किम में बादल फटने से अचानक आई बाढ़, NH 10 का हिस्सा भी बहा, 23 जवान लापता

👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर

Post a Comment

Previous Post Next Post