Comments

6/recent/ticker-posts

UP Basti News: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न पुरस्कार

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न पुरस्कार का उद्देश्य रेशम उत्पादन एवं व्यापार से जुड़े कृषकों, व्यापारियों, संस्थानों, डिजाइनर एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित कर नवाचार को बढ़ावा देना है।
basti-news

बस्ती (यूपी)। रेशम निदेशालय उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पहली बार “पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न सम्मान” की शुरुआत की जा रही है। यह जानकारी उपनिदेशक रेशम एसपी सिंह ने दी है। बताया कि सम्मान का उद्देश्य रेशम उत्पादन एवं व्यापार से जुड़े कृषकों, व्यापारियों, संस्थानों, डिजाइनर एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित कर नवाचार को बढ़ावा देना है।

उओ निदेशक रेशम ने बताया कि मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा यह सम्मान आगामी पांच नवम्बर 2023 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हाल में प्रदान किया जाएगा। सम्मान आठ अलग-अलग श्रेणियों में दिया जाएगा। हर श्रेणी में प्रथम पुरस्कार धनराशि 50,000 रुपये एवं द्वितीय पुरस्कार धनराशि 25,000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह समेत प्रदान किया जाएगा।

उप निदेशक रेशम ने बताया कि आवेदन आफलाइन एवं ऑनलाइन मध्यम से 10 अक्टूबर तक रेशम निदेशालय, विश्वास खंड, गोमतीनगर, लखनऊ को भेजे जा सकते हैं। आवेदन फार्म एवं अधिक जानकारी के लिए एसपी सिंह, उपनिदेशक रेशम के मोबाइल नंबर 9415192791, सौरभ श्रीवास्तव, योजना अधिकारी मोबाइल नंबर 8840947166 तथा आशुतोष कुमार, रेशम विकास अधिकारी मोबाइल नंबर 6393135417 से सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments