Comments

6/recent/ticker-posts

Aaj ka Rashifal 12 January 2024 ( Horoscope Today) आज का राशिफल 12 जनवरी 2024। जानिए 12 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार का राशिफल

Aaj ka Rashifal 12 January 2024 ( Horoscope Today) आज का राशिफल 12 जनवरी 2024। जानिए 12 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके चमकते भाग्य के सितारे, बदल रहे हैं ग्रहों के योग जानिए मेष से लेकर मीन तक अपने राशियों का हाल

aaj-ka-rasbifal


राशिफल

मेष: मानसिक रूप से अच्‍छा समय है। समाज में सराहे जाएंगे। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। बहुत खराब समय नहीं कहा जाएगा, स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में भी। प्रेम भाग्‍य के साथ जुड़ रहा है। संतान का भाग्‍योदय दिख रहा है। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ: मन परेशान रहेगा, खर्च को लेकर। ओवर कैलकुलेशन की वजह से भी मन परेशान हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति बहुत बढ़िया है। संतान की स्थिति भी बहुत अच्‍छी होगी। कुल मिलाकर स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। बाकी स्थिति आपकी ठीक है। मां काली की आराधना करते रहें।

मिथुन: आय में आशातीत वृद्ध‍ि हो रही है। रुका हुआ धन वापस मिल रहा है। आय के कुछ नवीन स्रोत भी बन रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है लेकिन संतान पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचना चाहिए। व्‍यापार आपका ठीक चल रहा है। मां काली की आराधना करते रहें।

कर्क: सरकारी तंत्र से बहुत अच्‍छी स्थिति बन चुकी है। पिता का साथ है। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का भी पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। संतान का भी साथ है। बजरंग बली की आराधना करते रहें।

सिंह: भाग्‍य साथ देगा। परिस्थितियां पहले प्रतिकूल थीं, अब अनुकूल हो गई हैं। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा साथ है। जीवनसाथी के साथ एक अच्‍छी स्थिति में आप आगे बढ़ रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या: जोखिम अभी बरकरार है। कोई बड़ी बात नहीं है क्‍योंकि आपका बचाव पक्ष बहुत मजबूत है लेकिन विपरीत पक्ष की वजह से थोड़ा सा डिस्‍टर्बेंस हो सकता है। प्रेम का साथ रहेगा। संतान की भी स्थिति अच्‍छी दिख रही है। शनिदेव की आराधना करते रहें।

तुला: स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। छोटी-मोटी बातें परेशान करेंगी। कोई बड़ी बात नहीं है। प्रेम का साथ होगा। संतान की स्थिति अच्‍छी होगी। व्‍यवसायिक तौर पर आप रुक-रुककर चलेंगे लेकिन जो करना है कर लेंगे। शनिदेव की आराधना करते रहें।

वृश्चिक: स्थिति थोड़ी डिस्‍टर्बिंग है। अपनों का साथ होगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। राह के रोड़े हट जाएंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। जीवनसाथी का पूरा-पूरा सानिध्‍य मिल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु: विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। सही निकल जाएगा। मन पर थोड़ा दबाव रहेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकता है। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। बजरंग बली की आराधना करें।

ऑनलाइन शॉपिंग यानी विकसित होते भारत का बाजार, जहां एक क्लिक पर मिल रहे पसंदीदा सामान

मकर: सब सही चल रहा है। बस घर का सुख थोड़ा बाधित रहेगा। घर का तापमान बढ़ा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही चल रहा है। मां काली की आराधना करते रहें।

कुंभ: पराक्रम रंग लाएगा। जो आपने सोचा है उसे लागू करें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। थोड़ी दूरी जरूर बनी रहेगी। व्‍यापार और स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चल रहा है। गणेश जी की आराधना करते रहें।

मीन: आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी हो रही है। लिक्विड फंड की बढ़ोत्‍तरी हो रही है। धन आ रहा है लेकिन निवेश न करें। प्रेम का साथ है। संतान पक्ष भी बिल्‍कुल धनोपार्जन की ओर जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। भगवान शिव की आराधना करते रहें।

ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र

मो. न . 9628203064, 8948895542


Post a Comment

0 Comments