Up News: अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा देने के तैयार रहें हम: जिलाधिकारी अंद्रा वामसी

Up News: अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा देने के तैयार रहें हम: जिलाधिकारी अंद्रा वामसी

dm-basti

हाईवे के किनारे के ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा

पूरे हाईवे को 9 सेक्टर में बाटा गया है तथा 100 सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं

गंदगी न फैलाई जाए हाईवे के किनारे कही भी कूड़ा एकत्र न किया जाए 

बाहर से आकर रात्रि विश्राम करने वाले लोगों का सम्पूर्ण विवरण रजिस्टर में दर्ज रखा जाए

किसी विदेशी के ठहरने पर इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने को दी जाए

संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति के बारे में 9454401933 पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें

बस्ती (यूपी)। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने सभी ग्राम प्रधानों, सचिवों, पेट्रोल पम्प मालिकों, ढाबा संचालकों को तैयारियों के लिए निर्देशित किया है। भारत रत्न पं. अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम पंचायतों, पट्रोल पम्पों, ढाबा संचालको को सम्बोधित करते हुए कहा कि अन्तरराष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में हम सबके साथ बस्ती की प्रतिष्ठा जुड़ी हुयी है। बिहार एवं नेपाल से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को हम बेहतर सुविधा उपलब्ध करा सकें, इसके लिए हम सब को तैयार रहना है। 

apni-basti

जिलाधिकारी ने कहा कि हाईवे के किनारे के ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना है। बस्ती में पूरे हाईवे को 9 सेक्टर में बाटा गया है तथा 100 सफाई कर्मी तैनात किये गये हैं, जो आगामी 01 माह तक नियमित साफ-सफाई करते रहेंगे। इस क्षेत्र के निवासियों को इनका सहयोग करते हुए प्रयास करना है कि गंदगी ना फैलाई जाय। हाईवे के किनारे कही भी कूड़ा एकत्र ना किया जाय। 

जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आकर रात्रि विश्राम करने वाले लोगों का सम्पूर्ण विवरण रजिस्टर में दर्ज रखा जाय। उनकी गतिविधियों पर सतर्क निगाह रखी जाय। किसी विदेशी के ठहरने पर इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने को दी जाय। उच्चादेश प्राप्त होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण लागू करते हुए इसे ग्रीन जोन घोषित किया जाएगा। 

जिलाधिकारी ने कहा कि छावनी में फ्लाईओवर का कार्य तेजी से संचालित कराकर अप्रैल 2024 तक इसे अवश्य पूरा किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग को गड्ढामुक्त रखते हुए लेबलिंग का कार्य कराया जा रहा है। पूरे राष्ट्रीय राजमार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखा जायेंगा। अच्छा वातावरण होने, साफ-सफाई रहने तथा बेहतर कार्यशैली के द्वारा हम अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को अपनी सेवाए दे सकेंगे। इसका सीधा फायदा बस्ती जनपद को मिलेगा। 

अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को हाइजेनिक तरीके से खान-पान की सामग्री उपलब्ध कराये। पेट्रोल पम्प बफर स्टाक रखें, ओवर रेटिंग ना करें। अपर पुुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी होटल एवं ढाबा मालिक रेटलिस्ट अवश्य लगायें। अपने कर्मचारियों का सत्यापन करा लें। किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति के बारे में 9454401933 पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। 

ऑनलाइन शॉपिंग यानी विकसित होते भारत का बाजार, जहां एक क्लिक पर मिल रहे पसंदीदा सामान

इस बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित 50 ग्राम पचायतों के ग्राम प्रधान तथा सचिव, 35 पेट्रोल पम्प मालिक तथा 40 ढाबा संचालकों ने प्रतिभाग किया। इसमें एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र, सीओ सदर विनय सिंह चौहान, डीपीआरओ रतन कुमार, जिला समन्वयक राजाशेर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी भानु भाषकर कौल, एआरओ सुशील मिश्र, नवीन कुमार उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post