Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 मार्च को होगा

Basti News: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 मार्च को होगा
Basti News: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 मार्च को जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना के निर्देशन में कलेक्ट्रेट मुख्यालय एवं समस्त तहसील मुख्यालयों में किया जाएगा। यहजानकारी अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रजनीश कुमार मिश्र ने दी है।
उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, परकाम्य लिखत अधिनियम की धारा-138 से संबंधित मामले, बैंक वसूली से संबंधित मामले, मोटर दुर्घटनाओं से संबंधित प्रतिकर याचिकाएं, श्रम वादों, पारिवारिक वादों, भूमि अधिग्रहण से संबंधित वादों, विद्युत एवं जलकर विवाद (चोरी से संबंधित विवादों सहित), सर्विस में वेतन संबंधी विवाद एवं सेवानिवृत्तिक लाभों से संबंधित विवाद, राजस्व संबंधी वाद, अन्य सिविल वाद (किराया, सुखाधिकार, व्ययादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद) एवं इसके अतिरिक्त ऐसे अन्य प्रकार के जिन वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर हो सकता है, निस्तारित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments