Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News Gauhar Ali: प्रकृति प्रेमी सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने की पौधों की देखभाल

Basti News: प्रकृति प्रेमी सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने रविवार को भदावल कला ग्राम सभा में मिनी बुटैनिकल गार्डन मैं लगे हुए पौधों का देखभाल किया। पौधों में गोबर की खाद, नीम की सूखी हुई पत्ती जो कीटनाशक का काम करें और पानी दिया गया, क्योंकि यहां पर तमाम पशु पक्षी मोर घूमते रहते हैं।
कीटनाशक के इस्तेमाल से उनके लिए खतरा रहेगा। इसलिए नीम की पत्ती का इस्तेमाल किया गया । यहां फलदार तमाम वृक्ष तरह-तरह के लगे हुए हैं। तकरीबन 100 पौधों की सेवा किया गया। पौधे को ऊपर से पानी डालकर उनके पत्तियों को धुलाई किया गया, जिससे फोटोसिंथेसिस कि क्रिया आसानी से हो सके और उनको खुराक मिल सके। भदावल वेलफेयर सोसाइटी के देख रेख में यह काम किया गया। यहां इतने पौधे लगे हैं, जिसमें पढ़ने वाले बच्चे आकर उस पौधे को देखकर पहचान कर उनके बारे में अध्ययन कर सकते हैं।
शहाबुद्दीन, अमन, फैजल, जितेंद्र कुमार, समीर आदि लोगों ने पौधों के साफ सफाई में अपना योगदान दिया। 

Post a Comment

0 Comments