Comments

6/recent/ticker-posts

Loksabha Election 2024 में सातवें आसमान पर Helicopter का किराया, एक घंटे के लिए कितने में मिलता है हेलीकॉप्टर

helicopter-fare-news

Loksabha Election 2024 Helicopter News: यह दौर लोकसभा चुनाव का है। सियासी तापमान चरम पर है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता इन दिनों जनता के बीच पहुंचने के लिए खूब हवा में उड़ रहे हैं। यानी ताबड़तोड़ हवाई सफर कर रहे हैं। राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों तक ने अपने स्टार प्रचारक को Helicopter दे रखा है। ताकि वह इस हेलीकॉप्टर से सफर कर एक दिन में कई लोकसभा क्षेत्रों में जनता से रूबरू हो सकें। ऐसे में loksabha election के दौरान हेलीकॉप्टर और चार्टर्ड विमानों की मांग भी काफी बढ़ गई है।

40 फीसदी तक बढ़ गई है चार्टर्ड विमान और हेलिकॉप्टर की मांग

देश में इन दिनों पूरा माहौल चुनावी रंग रंगा है। नेता भी धड़ाधड़ हवाई सफर कर रहे हैं। ऐसे में एक अनुमान के मुताबिक चार्टर्ड विमान और हेलिकॉप्टर की मांग 40 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक इंजन वाले चार्टर्ड विमान का किराया लगभग 4.5 से 5.25 लाख रुपये और दो इंजन वाले हेलिकॉप्टर का किराया लगभग 1.5 से 1.7 लाख रुपये के आसपास है। वहीं, चार्टर्ड प्लेन के लिए किराया लगभग 4.5 लाख रुपये से 5.25 लाख रुपये तक प्रति घंटे के आआसपास हो सकता है। यानी यह कहें कि एक मिनट के लिए आठ हजार से भी अधिक की रकम ली जाती है।

इस साल बढ़ी विमान और हेलीकॉप्टर की मांग

पिछले चुनावी वर्षों की वर्तमान चुनाव से तुलना करें तो इस बार मांग बढ़ी है। फिक्स्ड विंग विमान और हेलीकॉप्टर की उपलब्धता भी बहुत नहीं है। रोटरी विंग सोसायटी ऑफ इंडिया (आरडब्ल्यूएसआई) अध्यक्ष (पश्चिमी क्षेत्र) कैप्टन उदय गेली ने पीटीआई-भाषा का बताया कि हेलीकॉप्टर की इस बार मांग बढ़ गई है। यह सामान्य दिनों की तुलना में चुनाव के दरम्यान 25 प्रतिशत तक बढ़ गई है। मांग के सापेक्ष आपूर्ति कम है। बता दें कि, पश्चिम बंगाल, यूपी, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में हेलीकॉप्टरों का उपयोग खूब हो रहा है।

80 से 90 हजार के बीच होता एकल इंजन हेलीकॉप्टर का किराया

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एकल इंजन वाले हेलीकॉप्टरों का एक घंटे के लिए किराया लगभग 80 से 90 हजार रुपये के आसपास रहता है। वहीं, डबल इंजन वाले हेलीकॉप्टर के लिए यह 1.5 से 1.7 लाख रुपये के बीच हो सकता है। बिजनेस एयरक्राफ्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन (बीएओए) ने पीटीआई-भाषा को बताया कि चार्टर्ड विमानों की मांग भी 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ी है। वहीं, आमतौर पर इलेक्शन के दौरान एक इंजन हेलीकॉप्टर के लिए दर 1.5 लाख रुपये तक और दो इंजन हेलीकॉप्टर के लिए 3.5 लाख रुपये तक किराया देना पड़ सकता है।

कितनी होती बैठने की क्षमता

जानकारों के अनुसार एकल इंजन वाले हेलीकॉप्टर में पायलट सहित सात लोगों बैठ सकते हैं। इतनी ही बैठने की क्षमता होती है। वहीं, डबल इंजन वाले हेलीकॉप्टर में 12 लोगों के बैठ सकते हैं। एक बार और बता दें कि चार्टर्ड विमान का किराया 4.5 लाख रुपये से 5.25 लाख रुपये प्रति घंटे तक हो सकता हैं। चुनाव के दौरान चार्टर्ड प्लेन परिचालकों की कमाई अन्य दिनों के मुकाबले में 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ जाने की संभावना रहती है।

Post a Comment

0 Comments