Comments

6/recent/ticker-posts

इन बैंकों का बड़ा निर्णय || ATM कार्ड || बैंक अकाउंट्स की फीस में बड़ा बदलाव || ज्यादा चेक काटना पड़ेगा महंगा || स्पेशल ट्रांजेक्शन पर भी शुल्क

news-business-icici-and-yes-bank-revises-savings-account-charges-check-detail

New Delhi: निजी क्षेत्र के कुछ Bank मई महीने में आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ाने जा रहे हैं। अगर आपका bank account आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक में है तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, कुछ बैंक अपनी बचत खाता सेवाओं पर लगने वाले शुल्क (charge) में संशोधन करने की तैयारी में हैं। खबर यह भी आ रही है कुछ और बैंक भी क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी पेमेंट पर सेस लगाने का फैसला करने की तैयारी में हैं। ICICI बैंक और yes बैंक की ओर से कहा गया है कि वह 1 मई से बचत खातों (Serving Accounts) के लिए अपने शुल्कों में संशोधन कर सकते हैं।

चेकबुक में 4 रुपये प्रति लीफ लगेगा शुल्क

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की ओर से बचत खाता सर्विसेज (Savings Account Services) के शुल्क में संशोधन कर दिया है। यह एक मई (1 मई) से प्रभावी हो गया है। इस संशोधन में बताया गया है कि डेबिट कार्ड पर प्रत्येक वर्ष 200 रुपये तक का वार्षिक शुल्क शामिल है। हालांकि, देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह शुल्क महज 99 रुपये प्रति वर्ष रखा गया है। चेक बुक (check book) पर, एक वर्ष में 25 चेक लीफलेट (25 check leaflets) के लिए शुल्क शून्य ही रहेगा। इससे संख्या के चेकबुक लेने पर बैंक 4 रुपये प्रति लीफ चार्ज करने वाला है। बैंक आईएमपीएस ट्रांसेक्शन (IMPS Transaction) के लिए ट्रांसफर अमाउंट (transfer amount) के अनुसार प्रति लेनदेन 2.5 रुपये से 15 रुपये के बीच फीस लेने वाला है।

इन बैंक सेवाओं के शुल्क में भी बदलाव तय

जैसा कि हम आपको बैंक से जुड़ी तमाम सेवाओं ने बारे में बताया और उसके शुल्क में हुए बदलाव के बारे में बताया। लेकिन बात केवल यहीं तक नहीं है, इसके अतिरिक्त, बैंक डिमांड ड्राफ्ट (bank demand draft) या पे ऑर्डर को रद्द करने (cancel pay order), डुप्लिकेट या रिवेलिडेशन (Duplicate or Revalidate) के लिए बैंक 100 रुपये चार्ज करने वाला है। बैंक साइन वेरिफिकेशन (bank sign verification) के लिए प्रति आवेदन या पत्र पर 100 रुपये लगने वाला है। वहीं, बैंक शाखा के माध्यम से किसी विशेष चेक के भुगतान (payment of special check) को रोकने के लिए 100 रुपये शुल्क लिया जाने वाला है। हालांकि, यह ग्राहक सेवा आईवीआर और नेट बैंकिंग के माध्यम से निःशुल्क ही रहने वाला है।

यस बैंक ने बदले यह नियम

निजी क्षेत्र का बड़ा Bank यस बैंक ने की ओर से भी 1 मई से प्रभावी बचत खाता सेवाओं पर शुल्क को संशोधित करने की घोषणा की गई है। यस बैंक की ओर से अलग-अलग तरह के सेविंग अकाउंट्स (savings accounts) में मिनिमम एवरेज बैलेंस (Minimum Average Balance) में बदलाव किया गया है। अब यस बैंक के प्रो मैक्स सेविंग अकाउंट्स (Pro Max Savings Accounts) के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस (minimum average balance).50,000 रुपये कर दिया गया है। वहीं, मैक्सिमम चार्ज (maximum charge) में बदलाव कर 1,000 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा, “प्रो प्लस”, “Yes Respect SA” और “Yes Essence SA” बैंक अकाउंट्स के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस (minimum average balance) की सीमा 25,000 रुपये और मैक्सिमम चार्ज (maximum charge) 750 रुपये रखा गया है। “Account Pro” में मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपये है। वहीं, अब इसमें अधिकतम शुल्क 750 रुपये कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments