Comments

6/recent/ticker-posts

कैंचीधाम का आखिरी सफर || अनियंत्रित कार को ट्रक ने मारी टक्कर || गाजियाबाद के छह दोस्तों की मौत

up-news-last-journey-to-kainchi-dham-truck-hits-uncontrolled-car-six-friends-from-ghaziabad-died
कैंचीधाम का आखिरी सफर || अनियंत्रित कार को ट्रक ने मारी टक्कर || गाजियाबाद के छह दोस्तों की मौत

Up News || उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आई है। यहां उत्तराखंड के नैनीताल स्थित विश्वप्रसिद्ध कैंची धाम जा रहे छह दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में चली गई और उस लेन में तेज गति से जा रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। यह सभी गाजियाबाद के लोनी इलाके से कैंची धाम को निकले थे। कार सवार 6 लोग सवार थे। हादसा सोमवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे हापुड़ जिले में अल्लाह बख्शपुर टोल प्लाजा के पास का बताया जा रहा है। हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई। सातवां घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।

हादसे का कारण जानने में जुटी पुलिस

हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। उसका एक टायर फटा मिला है, जिसके आधार पर यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि हादसा कार का एक टायर फटने से हुआ है, लेकिन अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में अभी हादसे का सही कारण पता नहीं चल सका है। हादसे के बाद गाजियाबाद के लोनी इलाके में मातम पसरा हुआ है।

मां को अस्पताल से आया फोन तो डांट दिया, फिर पता चला बेटा इस दुनिया में नहीं रहा

हादसे में एक मां का रो-रोकर बुरा हाल ही। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद उसे हापुड़ के अस्पताल से फोन भी आया था, लेकिन तब उसकी मां ने समझा कि कोई गलत नम्बर से बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि भरोसा ही नहीं हुआ कि कि ऐसा भी हो जाएगा। हमारा तो परिवार ही उजड़ गया। यह कहते हुए संदीप और सचिन की मां बिलखने लगीं।

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हुआ हादसा

यह दिल दहला देने वाला हादसा दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ब्रजघाट गंगा के पास हुआ है। घटना 13 मई की रात की है। हादसे में गाजियाबाद के जिन छह दोस्तों की मौत हुई है उनमें संदीप भी था। सचिन अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रहा है। 

सभी आपस में थे जिगरी दोस्त

हादसे में मरने सभी छह जिगरी दोस्त थे। हालांकि, वह अलग-अलग काम करते थे। रोहित चालक था और अनूप टूर एंड ट्रैवल्स का काम करता था। संदीप एक सर्विस सेंटर पर कार वॉशिंग का काम करता था। निक्की जैन टाइल्स-पत्थर कारीगर था। विपिन सोनी कारपेंटर था। खतौली का राजकुमार जैन खिलौनी बनाने का काम करता था। अचानक ही बाबा नीम करौली धाम के लिए प्लान बना था। 

इसे भी पढ़ें...

बस्ती में बड़ा हादसा, पिकप की चपेट में आने से 84 कोसी परिक्रमा कर लौट रहे तीन साधुओं की मौत

हादसे में इनकी हुई मौत

  • रोहित सैनी (33) निवासी न्यू विकासनगर, लोनी गाजियाबाद
  • अनूप सिंह (38) निवासी नवीन कुंज, लोनी गाजियाबाद
  • संदीप (35) निवासी गिरी मार्केट, लोनी गाजियाबाद
  • निक्की जैन (33) निवासी शिवविहार मेट्रो स्टेशन, लोनी गाजियाबाद
  • विपिन सोनी (35) निवासी न्यू विकासनगर, गाजियाबाद
  • राजकुमार जैन (36) निवासी खतौली, मुजफ्फरनगर

Post a Comment

0 Comments