Comments

6/recent/ticker-posts

बस्ती में कांवड़ यात्रा को लेकर 5 दिन एनएच 28 पर डायवर्ट रहेगा रूट || अभी से तैयारियों में जुटे अधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
basti-news-route-diverted-on-nh-28-for-5-days-due-to-kanwar-yatra
बस्ती में कांवड़ यात्रा को लेकर 5 दिन एनएच 28 पर डायवर्ट रहेगा रूट || अभी से तैयारियों में जुटे अधिकारी

Basti News || सावन महीने में होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस एवं प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी में जुट गया है। नेशनल हाईवे 28 पर यातायात डायवर्जन को लेकर अधिकारी रोज मंथन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 29 जुलाई से गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात डायवर्ट कर दिया जाएगा। कांवड़ यात्रा की समाप्ति के बाद 3 अगस्त की सुबह 8 बजे से नेशनल हाईवे 28 पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा। वाहनों के डायवर्जन को लेकर अभी से रोड मैप तैयार कर लिया गया है।

दो अगस्त तक रहेगा एनएच 28 पर डाइवर्जन

कांवड़ यात्रा को देखते हुए नेशनल हाईवे 28 पर डाइवर्जन महाशिवरात्रि से 5 दिन पहले शुरू कर दिया जाएगा। यानी महाशिवरात्रि 2 अगस्त को पड़ रही है। ऐसे में आने वाली 29 जुलाई 2024 से अयोध्या बस्ती फोरलेन पर सामान्य वाहनों की आवागमन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। वहीं, कांवड़ यात्रा की समाप्ति और महाशिवरात्रि के बाद 3 अगस्त की दोपहर से अयोध्या गोरखपुर फोरलेन पर यातायात सामान्य होने की उम्मीद रहेगी। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने सभी सीओ के साथ बैठक कर डायवर्जन की स्थिति का विश्लेषण किया। साथ ही नेशनल हाईवे का दौरा कर निरीक्षण भी किया।

कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं को न हो कोई असुविधा

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कांवड़ यात्रा के लिए मद्देनजर नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्य स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। वहीं, कांवड़ यात्रा के मार्ग, चौराहा और डायवर्जन के प्वाइंट को भी देखा। उन्होंने क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया की कांवड़ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने भदेश्वर नाथ मंदिर, अमहट घाट, गोटवा, कप्तानगंज, हर्रैया, छावनी, विक्रमजोत व घघौवा की व्यवस्थाओं को चेक किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 29 जुलाई से शुरू होने वाले डायवर्जन से पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

19 सेक्टर व 10 जोन में बांटा गया कांवड़ यात्रा मार्ग

पुलिस के अनुसार बस्ती में कांवड़ यात्रा मार्ग की कुल लंबाई है। इस कांवड़ यात्रा मार्ग को 19 सेक्टर और 10 जोन में बांटा गया है। इसके साथ ही दो सुपर जोन भी बनाए गए हैं। सभी जोन व सेक्टर में पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। यात्रा के दौरान 24 घंटे पुलिस निगरानी करती रहेगी। वहीं, अयोध्या से लेकर बाबा भदेश्वर नाथ शिव मंदिर तक पुलिस प्रत्येक सेक्टर में एक चेक प्वाइंट बनाया जाएगा। यहां 24 घंटे शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। ज्यादा संख्या में कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं के आने की स्थिति के लिहाज से भी अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। बता दें कि, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह पिछले कई दिनों से कावड़ यात्रा के मद्देनजर हर थाने का भ्रमण कर व्यवस्था व्यवस्थित करने की तैयारी में लगे हुए हैं। 

इस तरह से होगा हाईवे पर डाइवर्जन

कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर यातायात डायवर्जन का खाका तैयार करने में जुटी है। हाईवे पर 29 जुलाई से यातायात डायवर्ट किया जा सकता है। इस दौरान गोरखपुर से लखनऊ और लखनऊ से गोरखपुर तक की यात्रा करने वालों को गोंडा, बलरामपुर, डुमरियागंज के रास्ते मनौरी होते हुए निकाला जाएगा। वहीं, दूसरे रूट पर नजर डालें तो सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर वाया टांडा, कलवारी, राम जानकी मार्ग होते हुए गोरखपुर तक की यात्रा की जा सकती है।

लाखों की संख्या में आते हैं कांवड़िए

बस्ती जिले में कावड़ यात्रा के दौरान बड़ी रौनक रहती है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु अयोध्या से पवित्र नदी सरयू का जल लेकर बाबा भदेश्वर नाथ धाम आकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। कावड़ यात्रा के दौरान शहर में भी ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जा सकता है। इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। ताकि कांवड़ यात्रा को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जा सके।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments