Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती में बुजुर्ग की ह*त्या || एएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण || जानें कहां का और क्या है पूरा मामला

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
basti-news-police-station-dubauliya-basti-up
Basti News || बस्ती में बुजुर्ग की ह*त्या || एएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण || जानें कहां का और क्या है पूरा मामला

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग का श*व खेत में चारपाई पर पड़ा मिला। परिजनों की ओर से उनकी ह*त्या की आशंका जताई गई है। परिजनों ने दुबौलिया थाने में तहरीर दी है। वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने मृतक के परिजनों से भी बात की। उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

सांड़पुर गांव का है मामला

पुलिस के अनुसार मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र के सांड़पुर गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव निवासी बिहारी (60) रात में खेत की रखवाली करने गए थे। सुबह जब ग्रामीण उधर से गुजरे तो देखा कि वह चारपाई पर बेसुध पड़े हुए थे। लोगों ने उन्हें आवाज लगाई, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि बिहारी की मृ*त्यु हो चुकी है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दुबौलिया थाने को दी। इसके बाद फॉरेंसिक टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें...

अच्छी खबर || लखनऊ में इस इलाके में भी दौड़ेगी मेट्रो || 12 स्थानों पर बनेंगे स्टेशन || जानें कहां से कहां तक हो रहा मेट्रो का विस्तार

खेत की रखवाली करने गए थे बिहारी

परिजनों की ओर से पुलिस को बताया गया कि बिहारी ने धान की बेहन लगा रखी है। जिसकी वह रोज रखवाली करने जाते थे। बृहस्पतिवार की रात भी वह घर से धान की बेहन की रखवाली करने गए थे। वहां एक चारपाई पड़ी हुई थी, जिस पर वह सोते थे। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है की ह*त्या किन वजहों से की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। उनके श*व को पोस्ट*मार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट तौर पर पता चल पाएगा कि उनकी मृ*त्यु कैसे हुई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments